10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में इस दिन से मिल सकती है गर्मी से राहत, ठनका के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी जानकारी दी है कि 16-17 मई को कहीं-कहीं वज्रपात के साथ-साथ बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात से झारखंड के कई इलाकों में आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं.

Jharkhand Weather Updates: रांची सहित झारखंड के अन्य जिलों के लोगोंं को अभी चार से पांच दिन तक भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात से झारखंड के कई इलाकों में आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इससे दिन व शाम में उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी जानकारी दी है कि 16-17 मई को कहीं-कहीं वज्रपात के साथ-साथ बारिश हो सकती है. रांची का अधिकतम तापमान गुरुवार को 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार की अपेक्षा 0.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसके बावजूद तेज धूप व लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस और मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य जिलों में देवघर का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री, गढ़वा का 40.6 डिग्री, गोड्डा का 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. रांची और खूंटी को छोड़ कर सभी जिलाें में 40 डिग्री या इससे ऊपर तापमान रहने की संभावना है.

चक्रवाती तूफान बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोचा की गति तेज हो गयी है. यह बांग्ला देश, म्यंमार की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार की मध्य रात्रि तूफान 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ने की संभावना है. 13 मई को बहुत ही तीव्र रहने के साथ 14 मई की सुबह से थोड़ा कमजोर होने की संभावना है.

Also Read: Summer Vacation 2023: झारखंड में इस दिन से शुरू हो जायेगी गर्मी की छुट्टी, देखें पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel