Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 17 अप्रैल (रविवार) से मौसम का बदला-बदला मिजाज दिखेगा. राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं बादल के साथ मेघ गर्जन होगा और हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के मुताबिक 22 अप्रैल तक मौसम में बदलाव दिखेगा. 17 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी इलाके में वज्रपात की भी आशंका व्यक्ति की गयी है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
17 अप्रैल से बदलेगा मौसम
झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. इससे तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में अगले चार-पांच दिनों तक आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. 17 से 22 अप्रैल तक राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल परगना) और दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं बादल और गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में आंशिक बादल छाये रहने का पूर्वानुमान किया गया है.
ये रहा तापमान
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. डालटनगंज का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री तथा जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क रहा. गिरिडीह में लू, जबकि बोकारो व चाईबासा में रात गर्म रही.
Posted By : Guru Swarup Mishra