Jharkhand Weather : राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम की ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे लोगों ने हल्की सर्दी का अहसास करना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में राज्य का तापमान और नीचे जा सकता है. पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है.
बढ़ रहा है ठंडी हवाओं का प्रभाव
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल राज्य में ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ रहा है, जिससे रात के समय तापमान में गिरावट हो रही है. राजधानी रांची में सुबह के समय हल्की ठंडी हवा चलने लगी है और लोग अब गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अगले सप्ताह तक बादल नहीं बने, तो राज्य में सर्दी का पूरा असर दिखने लगेगा.
यह भी पढ़ें : Weather Forecast: बहुत हुई बारिश! अब हाड़ कंपाएगी सर्दी, इन राज्यों में होगी ठंड की दस्तक
नवंबर के पहले सप्ताह में ही ठंड का असर दिखना सामान्य है. आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा, जिससे सुबह-शाम की ठंड में बढ़ोतरी होगी. फिलहाल आठ नवंबर तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. रविवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में पूरे राज्य में तापमान दो से तीन डिग्री तक नीचे जा सकता है.
सुबह कोहरा, दिन में शुष्क रहेगा मौसम
मौसम केंद्र ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. वहीं दिन में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश का कोई संकेत नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा का रुख उत्तरी दिशा की ओर हो गया है, जो आमतौर पर सर्दी की शुरुआत का संकेत होता है.

