उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ रुकावट आयी है. बुधवार को झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहिला से मुलाकात की और उनसे रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी जानकारी ली. श्री रोहिला ने बताया बीती रात से जो रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, उसमें रुकावट आयी है. मशीन खराब हो गयी है.
साथ ही पत्थर आ जाने के कारण फंसे हुए मजदूरों को रेस्क्यू करने में बाधा उत्पन्न हुई है. ऐसे में एयरलिफ्ट कर पाइपलाइन और मशीन मंगायी जा रही है. उत्तरकाशी जिला प्रशासन भी सक्रियता पूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहा है. वहीं, झारखंड के पदाधिकारियों ने दुर्घटना स्थल से सात-आठ किमी दूर स्थित होटल अनंतम ब्रह्मखाल में एक प्रवासी नियंत्रण कक्ष खोला है. इसके जरिये श्रमिकों या उनके शुभचिंतकों को कोई भी जानकारी तुरंत उपलब्ध करायी जा सकेगी.