13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: प्रीति बनी सदन नेता और नुपूर नेता प्रतिपक्ष, आज पेश होगा झारखंड वृक्ष संरक्षण विधेयक

झारखंड छात्र संसद को लेकर शनिवार को विधायी प्रक्रिया पूरी की गयी. इसमें प्रीति कुमारी विश्वकर्मा को सदन नेता व नुरूप माला को नेता प्रतिपक्ष चुना गया. वहीं विजय बड़ाईक को प्रोटेम स्पीकर का चुना गया. स्पीकर के लिए डेजी लकड़ा ने नामांकन किया.

Ranchi News: झारखंड छात्र संसद को लेकर शनिवार को विधायी प्रक्रिया पूरी की गयी. इसमें प्रीति कुमारी विश्वकर्मा को सदन नेता व नुरूप माला को नेता प्रतिपक्ष चुना गया. वहीं विजय बड़ाईक को प्रोटेम स्पीकर का चुना गया. स्पीकर के लिए डेजी लकड़ा ने नामांकन किया. रविवार को स्पीकर के चयन को लेकर प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इससे पहले स्पीकर रबींद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिभागी छात्रों को बैच लगाकर सम्मानित किया.

आज पेश होगा झारखंड वृक्ष संरक्षण विधेयक : प्रथम झारखंड छात्र संसद में रविवार को विधायी कार्यों के अनुसार प्रश्नकाल होगा. छात्र सदस्यों द्वारा झारखंड वृक्ष संरक्षण विधेयक-2021 का उपस्थापन किया जायेगा. छात्र सदस्यों के सदन नेता और अध्यक्ष का समापण भाषण भी होगा.

जागरूक समाज का निर्माण मूल मकसद : संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड विधानसभा देश की पहली विधानसभा है, जहां छात्र संसद आयोजित हो रहा है. यहां विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं को विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के कार्यों को जानने और समझने का मौका मिला है. युवा वर्ग ही देश को अच्छे उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ायेंगे. जो युवा यहां पहुंचे हैं, उनमें हुनर है. उन्होंने कहा कि संसदीय व्यवस्था का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक किस प्रकार पहुंचाया जाये, यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.

युवा सोच को आगे बढ़ा रही सरकार- स्पीकर: इससे पहले उदघाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देश के युवा मुख्यमंत्रियों में से एक है. इस नाते राज्य के युवाओं के अंदर क्षमता का विकास किस प्रकार हो, इसे लेकर वह हमेशा गंभीर रहते हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विधानसभा में प्रथम झारखंड छात्र संसद-2021 का आयोजन किया गया है.

इसमें भाग ले रहे छात्र-छात्राएं विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका व्यवस्था की पूर्ण जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का काम करेंगे. सबको यहां संविधान से प्रदत्त शक्तियों के तहत विधायी प्रक्रियाओं की जानकारी दी जायेगी. आमजनों को भी संसदीय विषय एवं कार्यों का का पूर्ण ज्ञान होना जरूरी है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें