24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सत्ता पक्ष के विधायकों को रांची पहुंचने का निर्देश, JMM कार्यकर्ता भी पहुंच रहे राजधानी

लेकिन, खबर है कि कार्यकर्ता सीएम आवास के आसपास अथवा मोरहाबादी में जुटे रहेंगे. इस दौरान वह विरोध-प्रदर्शन भी कर सकते हैं. प्रशासन भी अपनी तैयारी जुटा हुआ है.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार दोपहर होनेवाली ईडी की पूछताछ को लेकर झारखंड में सियासी हलचल भी बढ़ने लगी है. ईडी की कार्रवाई को देखते हुए सत्ता पक्ष के विधायकों को राजधानी पहुंचने का निर्देश दिया गया है. झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक रांची में ही डेरा डालेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने विधायकों से रांची पहुंचने को कहा है. इधर, झामुमो की ओर से भी निर्देश जारी किया गया है कि विधायक सुलभ रहें. विधायकों को रांची के आसपास ही रहने को कहा गया है. इधर झामुमो कार्यकर्ता भी रांची पहुंचने लगे हैं. झामुमो के हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है.

बताया गया कि शनिवार को रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, जमशेदपुर व चाईबासा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे. हालांकि, वह कहां प्रदर्शन करेंगे, इस पर झामुमो के नेता अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. लेकिन, खबर है कि कार्यकर्ता सीएम आवास के आसपास अथवा मोरहाबादी में जुटे रहेंगे. इस दौरान वह विरोध-प्रदर्शन भी कर सकते हैं. प्रशासन भी अपनी तैयारी जुटा हुआ है. सीएम आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है, ताकि अनावश्यक भीड़ का जुटान नहीं हो. रांची जिला झामुमो के अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने कहा कि हर परिस्थिति के लिए कार्यकर्ता तैयार हैं.

Also Read: jharkhand politics: झारखंड BJP के 16 विधायक झामुमो के संपर्क में, JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें