34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Flights Cancelled from Ranchi: 5 मई तक रांची से दिल्ली-बंगलुरु समेत तीन रूटों की ये फ्लाइट्स रहेंगी रद्द

गो फर्स्ट एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं पूरे देश में 5 मई तक रद्द रहेंगी. एयरलाइंस के इस फैसले की वजह पैसे की कमी बताई जा रही है. ऐसे में रांची से दिल्ली-बंगलुरु समेत तीन रूटों की इसकी फ्लाइट्स रद्द रहेंगी.

Flights of Go First Airlines Cancelled: गो फर्स्ट एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं पूरे देश में तीन और चार मई को रद्द रहेंगी. एयरलाइंस ने मंगलवार को इसकी सूचना डीजीसीए को दी. एयरलाइंस ने यह फैसला धन की कमी की वजह से लिया है.

रांची से ये चार फ्लाइट्स रद्द

रांची एयरपोर्ट से गो फर्स्ट की चार फ्लाइट प्रतिदिन उड़ान भरती हैं. इसमें बेंगलुरु-रांची की एक, मुंबई-रांची की एक और रांची-दिल्ली की दो फ्लाइट रद्द रहेंगी. ऐसे में अगर आपने पहले ही टिकट बुक कर लिया था तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये पैसे को रिफंड कर दिए जाएंगे.

पूरे पैसे होंगे रिफंड

गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, “हमें यह सूचित करते हुए खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से, 3, 4 और 5 मई 2023 के लिए निर्धारित Go First की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. एयरलाइन ने कहा कि जिन ग्राहकों ने इन तारीखों के लिए एडवांस टिकट बुक कर ली हैं, उन्हें पूरे पैसे रिफंड मिलेंगे.

Also Read: Vande Bharat in Jharkhand: इंतजार खत्म! 10 मई से चलेगी रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

एयरलाइन ने क्या कहा

एयरलाइन के मुताबिक ग्राहकों को उसी माध्यम में पैसे लौटाए जाएंगे, जिस माध्यम से उन्होंने भुगतान किया था. एयरलाइन ने कहा, जिन ग्राहकों ने ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर्स के जरिए बुकिंग की है, उन्हें भी सोर्स अकाउंट में रिफंड मिलेगा. हालांकि, अगर रिफंड जारी नहीं किया जाता है, तो ग्राहक अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर से भी संपर्क कर सकते हैं. एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की, “रिफंड को भुगतान के संबंधित तरीकों पर संसाधित किया जाएगा. हम आपको कार्यवाही पर अपडेट रखेंगे. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.”

अन्य एयरलाइंस में कितना किराया

एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि दो दिनों तक गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द होने के कारण अन्य एयरलाइंन पर दबाव बढ़ेगा. वहीं, अन्य एयरलाइंस की रांची-बेंगलुरु का टिकट 7626 से 10373 रुपये और रांची-नयी दिल्ली का किराया 9423 रुपये से लेकर 31293 रुपये में मिल रहा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें