15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माओवादियों की टूटेगी कमर, मिसिर बेसरा व अनल दा दस्ते के शीर्ष नक्सली कर सकते हैं सरेंडर

दो नक्सली कोल्हान इलाके से संगठन छोड़कर बाहर निकल चुके हैं. उन्होंने सरेंडर करने के लिए पुलिस से संपर्क किया है. जबकि, एक नक्सली ने संगठन में रहते हुए पुलिस से संपर्क कर सरेंडर की इच्छा जाहिर की है.

Jharkhand News: भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सलियों के दस्ते के पांच नक्सली जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं. इनमें पारसनाथ इलाके के प्रमुख नक्सली अजय महतो के दस्ते से एक, सेंट्रल कमेटी के सदस्य अनल के दस्ते से एक, सेंट्रल कमेटी के सदस्य मिसिर बेसरा के दस्ते से एक और बूढ़ा पहाड़ से भागनेवाले दो नक्सली शामिल हैं. सरेंडर करनेवाले नक्सलियों में से दो पुलिस के पास पहुंच चुके हैं. पुलिस अधिकारी इन नक्सलियों पर दर्ज केस और संगठन में शामिल अन्य नक्सलियों की जानकारी जुटा रहे हैं.

उधर, दो नक्सली कोल्हान इलाके से संगठन छोड़कर बाहर निकल चुके हैं. उन्होंने सरेंडर करने के लिए पुलिस से संपर्क किया है. जबकि, एक नक्सली ने संगठन में रहते हुए पुलिस से संपर्क कर सरेंडर की इच्छा जाहिर की है. उसने पुलिस से अनुरोध किया है कि कैंप स्थापित होने से इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है, जिससे उसे बाहर निकलने में परेशानी हो रही है.

ऐसे में पुलिस उसे सरेंडर के लिए सुरक्षित बाहर निकलने में सहयोग करे. पुलिस अधिकारियों ने भी कुछ नक्सलियों के संपर्क में आने और सरेंडर की तैयारी की पुष्टि की है. लेकिन, नक्सलियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से अभी पुलिस अधिकारियों ने संगठन छोड़कर बाहर निकलनेवाले नक्सलियों और संपर्क में आनेवाले नक्सलियों के नामों का खुलासा नहीं किया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel