20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इन तीन जगहों पर बनेंगे विधायक आवास, सीएम हेमंत सोरेन ने दी सहमति

झारखंड के विधायकों के लिए रांची में आवास बनेगा. इसमें पलामू, लोहरदगा, गुमला, लातेहार और सिमडेगा से आनेवाले विधायकों के लिए सिमलिया में व कोल्हान व खूंटी से आनेवाले विधायकों के लिए कांके के चुटु में आवास बनेगा.

रांची : रांची में तीन जगहों पर विधायक आवास बनाये जायेंगे. विधायकों के आवास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में डीसी व सीओ के साथ बैठक की. बैठक में विधायक नवीन जायसवाल, समरी लाल, राजेश कच्छप भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदाधिकारियों से कहा कि एक ही जगह पर विधायक आवास बनाना संभव नहीं होता है, तो अलग-अलग जगहों पर बनाया जाये. इसके लिए सभी सीओ और डीसी जगह चिह्नित कर बतायें. एक सुझाव यह भी आया कि पलामू, लोहरदगा, गुमला, लातेहार और सिमडेगा से आनेवाले विधायकों के लिए सिमलिया में, कोल्हान व खूंटी से आनेवाले विधायकों के लिए कांके के चुटु में, संताल परगना व उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के विधायकों के लिए टोनको में आवास बनाये जायें. मुख्यमंत्री ने इस पर पदाधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. पहले चरण में 110 आवास बनाने पर सहमति बनी है.

विपक्ष के विधायकों ने की सीएम से भेंट :

इसके पूर्व मुख्यमंत्री से विपक्ष के विधायकों ने मुलाकात की. विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मामलों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. जनहित से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन का आग्रह किया. मौके पर विधायक रणधीर सिंह, बिरंची नारायण, अनंत ओझा, अमर कुमार बाउरी, नवीन जायसवाल, ढुलू महतो, भानुप्रताप शाही, पुष्पा देवी, अर्पणा सेन गुप्ता, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, मनीष जायसवाल, समरी लाल, आलोक चौरसिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें