10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: माइनिंग लीज मामले में नहीं हो सकती किसी की बर्खास्तगी

Jharkhand Mining Scam: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक कुमार गांगुली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही अपने चुनावी हलफनामे में इस बात का जिक्र किया है कि उनके नाम से एक माइंस लीज पर है, जिसे उन्होंने रिन्यूअल के लिए भेजा है. ऐसे में तो कोई आपराधिक मामला बनता ही नहीं.

Jharkhand Mining Scam: खदान लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन पर लगाये गये आरोप का मामला फिलहाल भारत निर्वाचन आयोग के पास है. आयोग के फैसले पर सबकी निगाहें हैं. सरकार भी अपने स्तर पर कानून के जानकारों से राय-मशविरा कर रही है. इधर, एक निजी टीवी चैनल को दिये गये इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक कुमार गांगुली ने कहा है कि खनन लीज मामले में हर पहलू को देखने की जरूरत है. रिटायर्ड जस्टिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में सरकार या कोई भी बर्खास्त नहीं हो सकता. इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के तीन जजमेंट का हवाला दिया.

रिटायर्ड जस्टिस अशोक गांगुली बोले

  • खनन लीज मामले में हर तकनीकी पहलू को देखना होगा

  • मुख्यमंत्री पहले ही अपने चुनावी हलफनामा में जिक्र कर चुके हैं

माइनिंग लीज का मामला सप्लाई ऑफ गुड्स बिजनेस में नहीं आता

रिटायर्ड जस्टिस ने कहा कि सीवीके राव बनाम दत्तू भसकरा -1964 में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की खंडपीठ ने स्पष्ट कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 9 (ए) के तहत माइनिंग लीज का मामला सप्लाई ऑफ गुड्स बिजनेस के तहत नहीं आता. 2001 में करतार सिंह भदाना बनाम हरि सिंह नालवा व अन्य और 2006 में श्रीकांत बनाम बसंत राव व अन्य मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने इसी तरह का निर्णय दिया था.

Also Read: Jharkhand News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

कोई आपराधिक मामला बनता ही नहीं

रिटायर्ड जस्टिस गांगुली ने कहा कि सामान्य बातों में समझें तो धारा 9 (ए) के तहत सभी तरह के मामलों में किसी भी व्यक्ति को उसके पद से बर्खास्त नहीं किया जा सकता. केवल सप्लाई ऑफ गुड्स और सरकारी कामों का उपयोग करने में ही ऐसा किया जा सकता है. माइंस लीज का मामला इसमें नहीं आता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही अपने चुनावी हलफनामे में इस बात का जिक्र किया है कि उनके नाम से एक माइंस लीज पर है, जिसे उन्होंने रिन्यूअल के लिए भेजा है. ऐसे में तो कोई आपराधिक मामला बनता ही नहीं.

Also Read: मां को लेकर हैदराबाद गये सीएम हेमंत सोरेन, आज जायेंगे दिल्ली, पीएम मोदी संग बैठक में लेंगे हिस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें