26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर नए अपडेट्स, जानें टाइम से लेकर रूट

रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर नए अपडेट्स आए हैं. दरअसल, इस ट्रेन के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड को दो अलग-अलग टाइम टेबल का प्रस्ताव भेजा गया है. आइए जानते हैं कि पटना और रांची में वंदे भारत ट्रेन का क्या समय होगा. यह किस रूट से जाएगी और किन स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा.

Vande Bharat Express for Bihar and Jharkhand: अगर आप झारखंड या बिहार के रहने वाले हैं और वंदे भारत ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. जी हां…दरअसल, पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को दो अलग-अलग समय सारिणी का प्रस्ताव भेजा है.

पटना और रांची में क्या होगा ट्रेन का समय

जानकारी के मुताबिक, रेलवे की ओर से भेजी गई पहली समय सारिणी में पटना से ट्रेन सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:20 बजे हटिया पहुंच जाएगी. वहीं, हटिया से ट्रेन दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और रात 8:25 बजे पटना पहुंचेगी. दूसरी समय सारिणी पर नजर डालें तो हटिया से यह ट्रेन सुबह 7:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:20 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना से ट्रेन दोपहर 3:25 रवाना होगी और रात 9:50 बजे हटिया पहुंच जाएगी.

25 अप्रैल से शुरू होना था रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का परिचालन

रेलवे ने प्रस्ताव में कहा है कि पटना-गया रेल खंड पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकता है. हालांकि, इसके परिचालन के लिए तिथि को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि झारखंड-बिहार को 25 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है, लेकिन कुछ तकनीकि कारणों से इसे नहीं चलाया जा सका. जल्द ही इसके परिचालन के लिए तिथि तय किए जा सकते है. उम्मीद की जा रही है कि मई के अंतिम सप्ताह में इसे चलाया जा सकता है.

Also Read: रांची से लिया टिकट और अगले स्टेशन से पकड़ी ट्रेन तो क्या चली जाएगी आपकी सीट? जानें क्या है नियम

नए रूट पर चलेगी ट्रेन5

खबरों की मानें तो बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन नये रूट से किया जाएगा. वर्तमान में चल रही जनशताब्दी गया से हजारीबाग रोड से होते हुए बोकारो मूरी के रास्ते रांची पहुंचती है. लेकिन नये रूट में यात्रियों का काफी समय बचेगा.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

बताया जा रहा है कि ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे और रांची होते हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इससे यात्रा के समय में करीब दो घंटे की कटौती होगी. यानि कि यात्री अब केवल छह घंटे में पटना से रांची पहुंच जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें