18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाईकोर्ट ने नहीं माना विवाहिता के दूसरे पुरुष से शारीरिक संबंध को बलात्कार, जानें क्या है पूरा मामला

कोर्ट ने कहा कि वास्तव में सूचना देनेवाली पीड़िता, जिसकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी, ने अपने पूर्व पति से कोई न्यायिक तलाक नहीं लिया था. सक्षम न्यायालय द्वारा इस विवाह को न्यायिक रूप से भंग नहीं किया गया था.

झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस सुभाषचंद्र की अदालत ने क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया. हाइकोर्ट ने निचली अदालत द्वारा डिस्चार्ज पिटीशन खारिज करने के आदेश सहित न्यायिक कार्यवाही को भी निरस्त कर दिया. अपने फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता (पीड़िता) पहले से विवाहित थी. वह दूसरे पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बनाने के परिणामों से परिचित थी. कोर्ट ने यह स्वीकार करने से इनकार किया कि आरोपी अभिषेक कुमार पाल ने गुमराह कर महिला को सहमत किया था.

कोर्ट ने कहा कि वास्तव में सूचना देनेवाली पीड़िता, जिसकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी, ने अपने पूर्व पति से कोई न्यायिक तलाक नहीं लिया था. सक्षम न्यायालय द्वारा इस विवाह को न्यायिक रूप से भंग नहीं किया गया था. विवाह विच्छेद के संबंध में यह समझौता रद्दी कागज के अलावा और कुछ नहीं है, जिसका कानून की नजर में कोई साक्ष्यीय मूल्य नहीं है. चूंकि पीड़िता की शादी 26 अप्रैल 2018 को संपन्न हुई थी, लेकिन विवाह संपन्न होने के बाद भी पीड़िता ने संपर्क जारी रखा और आरोपी के साथ संबंध स्थापित किया.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने पूछा, जेपीएससी घोटाले के आरोपियों की अभियोजन स्वीकृति में क्यों हो रही देरी

इसलिए एफआइआर में लगाये गये आरोपों और जांच अधिकारी द्वारा एकत्र किये गये सबूतों के मद्देनजर अदालत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा-376 के तहत अपराध बनाने के लिए पर्याप्त आधार नहीं है. प्रार्थी का डिस्चार्ज पिटीशन खारिज करने में निचली अदालत द्वारा पारित आदेश अवैध है और इसमें हस्तक्षेप की आवश्यकता है. कोर्ट ने क्रिमिनल रीविजन याचिका को स्वीकार कर लिया.

साथ ही डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज करने संबंधी निचली अदालत के आदेश व न्यायिक कार्यवाही को निरस्त कर दिया. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता राजीव शर्मा व अधिवक्ता सुनील कुमार महतो ने पैरवी की. उन्होंने निचली अदालत के आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि एक शादीशुदा पीड़िता ने प्रार्थी अभिषेक कुमार पाल पर बलात्कार का आरोप लगाया था. उसने कहा था कि आरोपी ने शादी का झूठा वादा करके उसके साथ रेप किया है. इस मामले में निचली अदालत ने प्रार्थी की डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel