28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बढ़ते साइबर अटैक पर लगेगी लगाम, झारखंड पुलिस ले रही खास ट्रेनिंग, हैदराबाद की संस्था को मिली जिम्मेदारी

ट्रेनिंग साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन झारखंड पुलिस के कर्मियों को नि:शुल्क दे रहा है. ट्रेनिंग में बेहतर करनेवाले पुलिसकर्मियों को और आगे का एडवांस ट्रेनिंग कोर्स कराया जायेगा.

Jharkhand Crime News: देश में पहली बार साइबर सुरक्षा के तहत झारखंड पुलिस को ओपेन सोर्स सिक्यूरिटी इंटेलीजेंस ट्रस्टेड इंसीडेंट अलर्ट (ओसिंट) की ट्रेनिंग दी जा रही है. इससे समय रहते साइबर हमले को रोका जा सकेगा. इससे पहले आइबी के चुनिंदा अफसरों को यह ट्रेनिंग मिली थी. 41 पुलिसकर्मियों की तीन सप्ताह की एडवांस ट्रेनिंग बुधवार से पुलिस अनुसंधान स्कूल रांची में शुरू हो गयी.

इसका उदघाटन ट्रेनिंग डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता ने किया. उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन झारखंड पुलिस के कर्मियों को नि:शुल्क दे रहा है. ट्रेनिंग में बेहतर करनेवाले पुलिसकर्मियों को और आगे का एडवांस ट्रेनिंग कोर्स कराया जायेगा.

बताते चलें कि हैदराबाद की संस्था साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन साइबर डिफेंस इंजीनियरिंग पर काम कर रही है. इसके संचालक बालाजी वैंकटेश्वर ने बताया कि ओसिंट के जरिये साइबर अटैक को रोका जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान आइजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे, एसपी धनंजय सिंह, डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

दो राज्य सरकार और अरविंदो फार्मा का डेटा हैक

साइबर अपराधी अब सरकारी संस्थाओं और बड़ी कंपनियों का डेटा हैक करने लगे हैं. पिछले दिनों एम्स का डाटा हैक हो गया था. अब महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार के साथ ही दवा की बड़ी कंपनी अरविंदो फार्मा का डाटा हैक किये जाने की बात सामने आयी है. दवा कंपनी की अति गोपनीय डाटा को सार्वजनिक कर दिया गया है. अरविंदो फार्मा का सार्वजनिक डाटा 615 जीबी का है.

यह कंपनी करीब 15800 करोड़ की है. महाराष्ट्र व कर्नाटक सरकार के साथ ही अरविंदो फार्मा के डाटा हैक व इसके सार्वजनिक होने की पुष्टि साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन के संचालक बालाजी वेंकटेश्वर ने बुधवार को की. वे झारखंड पुलिस के अनुसंधान विद्यालय में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपनी टीम के साथ रांची आये हुए थे. उन्होंने बताया कि 10 दिन के भीतर दो राज्यों व दवा कंपनी का डेटा हैक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें