10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में दो लोगों ने बड़ी मां और भाभी को डायन बता मार डाला, गिरफ्तार होने के बाद 1 आरोपी ने दी ये दलील

झारखंड के खूंटी और तमाड़ में दो महिलाओं की डायन बताकर हत्या कर दी गयी है. जिन लोगों की हत्या की गयी वो रिश्ते में उनकी बड़ी मां और भाभी लगती थी. हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची: डायन-बिसाही के आरोप में रांची जिला के तमाड़ व खूंटी के मारंगहादा में अलग-अलग दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी़ तमाड़ के बारेडीह गांव में आरोपी जयदेव स्वांसी ने अपनी बड़ी मां सरला देवी (55 वर्ष) की लाठी से पीट कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार सुबह सात बजे की है. दो घंटे के अंदर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जबकि खूंटी के मारंगहादा में देवर जोगननाग ने भाभी नउरी नाग (48 वर्ष) की हत्या कर दी और फरार हो गया़ जोगन कुछ दिन पहले बीमार पड़ा था. इसका जिम्मेदार वह अपनी भाभी को मानता था. इस कारण उसने मंगलवार को अपनी भाभी की डंडे से मार कर हत्या कर दी.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer: झारखंड के किसानों के लिए कैसे वरदान साबित हो रहा किसान क्रेडिट कार्ड
आरोपी बोला :

बड़ी मां सपने में आकर गला दबाती थी -तमाड़ के बारेडीह गांव में पूर्ण स्वांसी की पत्नी सरला देवी (50 वर्ष) की दो भतीजों जयदेव स्वांसी, जगरनाथ स्वांसी व देवर शिवेश्वर स्वांसी ने लाठी से मारकर हत्या कर दी़ ग्रामीण एसपी नौशाद आलम व बुंडू एसडीपीओ अजय सिंह को आरोपी जयदेश स्वांसी ने बताया कि दो साल से उनका परिवार बड़ी मां सरला देवी से परेशान था.

वह सपने में आती थी और मेरा गला दबाती थी. इस कारण मैं हमेशा बीमार रहता था. परेशान होकर हमलोगों ने ओझा से बात की, तो ओझा ने कहा कि तुम्हारी बड़ी मां ने पूरे परिवार पर डायन-बिसाही कर दी है़ इसलिए उसकी हत्या कर दी़ पुलिस अन्य आरोपी भतीजा जगरनाथ व देवर शिवेश्वर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel