32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड में बढ़े अपराध, हत्या में रांची की हालत सबसे खराब तो अपहरण में ये जिला है सबसे आगे

झारखंड के अपराधिक घटनाओं में जबरदस्त वृद्धि हुई है. साल 2020 की तुलना में 2021 में बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों की मानें, तो वर्ष 2020 में राज्य के विभिन्न थानों में 46,790 केस दर्ज हुए थे. वहीं 2021 में कुल 45,677 केस दर्ज किये गये.

Crime rate in jharkhand 2021, Ranchi News रांची : राज्य में हो रही आपराधिक घटनाओं में वर्ष 2020 की अपेक्षा 2021 में कमी आयी है. पुलिस मुख्यालय में 27 अक्तूबर को डीजीपी की बैठक के बाद जनवरी 2020 से सितंबर 2020 और जनवरी 2021 से सितंबर 2021 के दौरान विभिन्न जिलों में आपराधिक मामलों को लेकर दर्ज केस के आधार पर तैयार तुलनात्मक रिपोर्ट के आधार हुई है.

आंकड़ों की मानें, तो वर्ष 2020 में राज्य के विभिन्न थानों में 46,790 केस दर्ज हुए थे. वहीं 2021 में कुल 45,677 केस दर्ज किये गये. लेकिन, इस दौरान 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में हत्या, डकैती, लूट, चोरी, गृहभेदन और अपहरण की घटनाओं में वृद्धि हुई. हालांकि दुष्कर्म की घटना में कमी आयी है.

उक्त अवधि के दौरान वर्ष 2020 में हत्या से संबंधित 1426 केस दर्ज किये गये थे. वहीं दूसरी ओर 2021 में हत्या की 1451 घटनाएं हुई. वर्ष 2020 में डकैती की 88 घटनाएं हुई थी, जबकि वर्ष 2021 में 89 घटनाएं हुई. इस तरह डकैती की घटना में सामान्य वृद्धि हुई. वर्ष 2020 में लूट की 508 घटनाएं हुई थी, जबकि वर्ष 2021 में 538 घटनाएं हुई.

इसी तरह वर्ष 2020 में गृहभेदन की 1130 घटनाएं हुई थी. वर्ष 2021 में 1266 घटनाएं हुई. वर्ष 2020 में चोरी की 7138 घटनाएं हुई, लेकिन 2021 में 7156 घटनाएं दर्ज की गयी. फिरौती के लिए अपहरण की घटना वर्ष 2020 में 15 हुई थी. 2021 में फिरौती के लिए अपहरण से संबंधित 31 केस दर्ज किये गये. इस तरह फिरौती के लिए अपहरण की घटना में दोगुना से अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है.

Posted by : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें