26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Coronavirus Update : राहत ! झारखंड में अप्रैल माह में मिले 60750 संक्रमितों में से 36.26% मरीज स्वास्थ्य, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

अप्रैल में मिले कुल संक्रमितों में 36.26% मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इनमें कई लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करानेवाले भी शामिल हैं. वह डॉक्टर की उचित सलाह, दवा व नियमों का पालन कर कोरोना से जंग जीतने में सफल रहे. हालांकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. झारखंड में अप्रैल में कुल 60750 संक्रमित मिले हैं. इनमें 602 की मौत हो गयी है और 23 अप्रैल तक एक्टिव केस की संख्या 40942 हो गयी है.

Coronavirus In Jharkhand Today Update, Ranchi Coronavirus Update रांची : एक ओर झारखंड में कोरोना संक्रमण अपनी रफ्तार बनाये हुए है. चारों तरफ भय का माहौल है. रोज कई लोगों की मौत की खबर मिल रही है. नये वेरिएंट का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है. लेकिन इन सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. अप्रैल महीने की बात करें तो एक अप्रैल से 23 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक कुल 22031 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव हो गयी. वह स्वस्थ हो गये.

अप्रैल में मिले कुल संक्रमितों में 36.26% मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इनमें कई लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करानेवाले भी शामिल हैं. वह डॉक्टर की उचित सलाह, दवा व नियमों का पालन कर कोरोना से जंग जीतने में सफल रहे. हालांकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. झारखंड में अप्रैल में कुल 60750 संक्रमित मिले हैं. इनमें 602 की मौत हो गयी है और 23 अप्रैल तक एक्टिव केस की संख्या 40942 हो गयी है.

संक्रमितों के मिलने और स्वस्थ होने की संख्या में भारी गैप :

हालांकि संक्रमितों के मिलने और स्वस्थ होने के में भारी अंतर है. अप्रैल महीने के 23 दिनों में रोज औसतन 2641 संक्रमित मिले हैं, जबकि प्रतिदिन औसतन 957 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.

हालांकि संक्रमितों के मिलने और स्वस्थ होने का अंतर ज्यादा है. वजह है कि हाल के दिनों में ज्यादा संख्या में संक्रमित मिले हैं, पर अमूमन 10 से 14 दिनों में लोग स्वस्थ हो रहे हैं, जिसके कारण यह अंतर है. स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि जितने संक्रमित एक दिन में मिलते हैं, करीब उतने ही संक्रमित 10 से 12 दिन बाद स्वस्थ हो जाते हैं.

ऐसे में धीरे-धीरे स्वस्थ होनेवालों का आंकड़ा भी बढ़ेगा. जैसे कि 22 अप्रैल को 7595 संक्रमित मिले हैं, इसके 10 वें दिन से यानी तीन मई से लेकर पांच मई के बीच सात हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी होंगे.

मौत की संख्या भी अधिक :

अप्रैल माह में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. 23 दिनों में 602 मरीजों की मौत हो गयी है. यानी औसतन रोज 26 से अधिक मरीज की मौत हो रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें