मुख्य बातें
रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो गयी है. हर दिन रिकॉर्ड पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर अब तक सबसे ज्यादा 265 मरीज मिले हैं, तो तीन लोगों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4246 हो गयी है. मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गयी है. सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत रांची में हुई है, तो धनबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई है.
