26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Corona Vaccination Update : 45 प्लस के टीका का दोनों डोज लेने में खूंटी फिसड्डी, तो इस जिले ने हासिल किया 100% लक्ष्य

यहां लक्ष्य का 100 फीसदी टीकाकरण हुआ है. वहीं खूंटी में अभी तक मात्र 38 फीसदी लोगों ने ही टीका का दूसरा डोज लिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करना होगा. टीकाकरण के महत्व के बारे में बताना होगा.

Jharkhand News, Corona Vaccine Update रांची : राज्य में कोरोना से बचाव के लिए लगातार टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों (27 मई की शाम सात बजे तक) के अनुसार, टीका का पहला डोज लेने वाले 45 से अधिक उम्र वालों में पूर्वी सिंहभूम सबसे ऊपर है. यहां अभी तक 42 फीसदी लोगों ने टीका लिया है. वहीं सबसे कम साहेबगंज में सिर्फ 14 फीसदी लोगों ने टीका का पहला डोज लिया है. वहीं टीका का दोनों डोज लेने में चतरा जिला अव्वल है.

यहां लक्ष्य का 100 फीसदी टीकाकरण हुआ है. वहीं खूंटी में अभी तक मात्र 38 फीसदी लोगों ने ही टीका का दूसरा डोज लिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करना होगा. टीकाकरण के महत्व के बारे में बताना होगा.

45+ के टीकाकरण में टॉप पांच जिला (पहला डोज)

जिला लक्ष्य टीकाकरण हुआ प्रतिशत

पूर्वी सिंहभूम 583190 246074 42

खूंटी 135223 48843 36

लोहरदगा 117402 41624 35

कोडरमा 182097 59396 33

पलामू 493179 160951 33

45+ के टीकाकरण में टॉप पांच जिला (दूसरा डोज)

जिला लक्ष्य टीकाकरण हुआ प्रतिशत

चतरा 6151 6151 100

बोकारो 27728 27622 99

पूर्वी सिंहभूम 39980 38728 97

गढ़वा 9213 8846 96

रांची 48987 46814 96

45+ के टीकाकरण में फिसड्डी पांच जिला (पहला डोज)

जिला लक्ष्य टीकाकरण हुआ प्रतिशत

साहेबगंज 292512 39916 14

देवघर 333948 67994 20

गोड्डा 379334 74427 20

गढ़वा 336296 71266 21

गिरिडीह 621720 148291 24

45+ के टीकाकरण में फिसड्डी पांच जिला (दूसरा डोज)

जिला लक्ष्य टीकाकरण हुआ प्रतिशत

खूंटी 13103 5001 38

लोहरदगा 11966 4944 41

गुमला 12130 6320 52

पलामू 38367 21045 55

हजारीबाग 27633 16298 59

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें