मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: झारखंड में शनिवार (11 जुलाई, 2020) को कई आपराधिक घटनाएं हुईं. धनबाद जिला में एक महिला ने आत्महत्या कर ली, तो एक निजी स्कूल के शिक्षक के घर में डाका पड़ गया. गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के आदर चट्टी गांव में 36 वर्षीय विजय उरांव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. शनिवार सुबह जब परिजनों को इसकी सूचना मिली, तो पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. धनबाद के कतरास भगत मोहल्ला की रीना देवी (35) ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, धनबाद के ही लोयाबाद थाना क्षेत्र की कनकनी बस्ती में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक शिक्षक के घर धावा बोल दिया और करीब ढाई लाख रुपये लूट लिये. बताया जा रहा है कि रात के करीब एक बजे आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने शिक्षक सूरजमल को हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर डकैती की. अपराधियों ने घर से नकदी व जेवरात सहित ढाई लाख की संपत्ति लूट ली. पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में की है. केंदुआडीह के इंस्पेक्टर घटना की जांच कर रहे हैं.
