24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दिन भर की जरूरी खबरें हम आपको यहां देंगे. बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सिमडेगा में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

सिमडेगा: लोमबोई साप्ताहिक बाजार में अवैध शराब बिक्री बंद कराने के लिए छापेमारी अभियान पर निकली पुलिस पर शराब बिक्रेता सहित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जलडेगा पुलिस अवैध शराब बिक्री कर रहे लोगों को खदेड़ने गयी थी. इसी दौरान एक बच्चे को डंडा लग जाने का आरोप लगाते हुए अवैध शराब बेच रहे लोग भड़क उठे और पुलिस से भिड़ गए. पथराव भी किया. इसमें एक पुलिस कर्मी महेश पासवान घायल हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं की है और न ही किसी के साथ मारपीट की है. अवैध शराब बिक्री करने वालों को हटाया जा रहा था. इसी दौरान लोग उग्र हो गए और पुलिस बल पर हमला कर दिया.

खोरठा के वरिष्ठ साहित्यकार शिवनाथ प्रमाणिक का 75 साल की उम्र में निधन

खोरठा के वरिष्ठ साहित्यकार शिवनाथ प्रमाणिक का आज सुबह 10 बजे 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शिवनाथ प्रमाणिक का जन्म बोकारो जिले के बैधमारा गांव में 13 जनवरी 1949 को हुआ था. वे पूरे खोरठा क्षेत्र में 'माणिक' के नाम से विख्यात थे. निधन से शोक की लहर है. रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो 'गोतिया' ने निधन पर शोक व्यक्त किया है.

खोरठा के वरिष्ठ साहित्यकार शिवनाथ प्रमाणिक का 75 साल की उम्र में निधन

खोरठा के वरिष्ठ साहित्यकार शिवनाथ प्रमाणिक का आज सुबह 10 बजे 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शिवनाथ प्रमाणिक का जन्म बोकारो जिले के बैधमारा गांव में 13 जनवरी 1949 को हुआ था. वे पूरे खोरठा क्षेत्र में 'माणिक' के नाम से विख्यात थे. निधन से शोक की लहर है. रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो 'गोतिया' ने निधन पर शोक व्यक्त किया है.

खोरठा के वरिष्ठ साहित्यकार शिवनाथ प्रमाणिक का 75 साल की उम्र में निधन

खोरठा के वरिष्ठ साहित्यकार शिवनाथ प्रमाणिक का आज सुबह 10 बजे 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शिवनाथ प्रमाणिक का जन्म बोकारो जिले के बैधमारा गांव में 13 जनवरी 1949 को हुआ था. वे पूरे खोरठा क्षेत्र में 'माणिक' के नाम से विख्यात थे. निधन से शोक की लहर है. रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो 'गोतिया' ने निधन पर शोक व्यक्त किया है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति ने नामकुम ब्लॉक घेरा

नामकुम (रांची): आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के तत्वावधान में नामकुम अंचल एवं प्रखंड कार्यालय से संबंधित जनसमस्याओं को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया गया. 23 पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण बाजारटांड़ में इकठ्ठा हुए वहां से रैली निकालते हुए मुख्यालय पहुंचे. पारंपरिक हथियारों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहे हैं. छात्रों का भविष्य अधर में है. जमीन से संबंधित समस्या वर्षों लटकाई जाती है. पैसे के बिना कोई काम नहीं होता. 13 सूत्री मांगपत्र बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार एवं अंचल नाजिर अनिल एक्का को सौंपा गया. आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, हाहाप मुखिया नान्हे कच्छप, पड़हा अध्यक्ष प्रदीप तिर्की,जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, मुन्ना बड़ाइक,नान्हे कच्छप, कार्मेला कच्छप, बिपिन टोप्पो,राजू नायक, मुकेश नायक, सुषमा हेम्बरोम आदि उपस्थित थे.

जमशेदपुर की अदालत में रंगदारी मामले में आरोपी बंटी जायसवाल ने किया सरेंडर

जमशेदपुर कोर्ट में बंटी जायसवाल ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया. वर्ष 2012 में गोलमुरी थाने में रंगदारी के केस में वारंटी था. अपराधी बंटी जायसवाल जमशेदपुर कोर्ट के पूर्व जज आरपी रवि गोलीकांड में भी आरोपी है.

डॉ बिरेन्द्र साहु विश्व हिंदू परिषद के पटना क्षेत्र सहमंत्री बनाए गए, चंद्रकांत रायपत बने प्रांत अध्यक्ष

अयोध्या कारसेवकपुरम: विश्व हिंदू परिषद की अयोध्या के कारसेवकपुरम में चल रही तीन दिवसीय केंद्रीय प्रबंध समिति व प्रन्यासी मंडल की बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को झारखंड प्रांत सहित देश के कई कार्यकर्ताओं के दायित्व में परिवर्तन किया गया. झारखंड प्रांत के मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु को पटना क्षेत्र सहमंत्री ( झारखंड व बिहार ) का दायित्व दिया गया. झारखंड प्रांत उपाध्यक्ष चंद्रकांत रायपत को प्रांत अध्यक्ष व प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र को प्रांत मंत्री बनाया गया.

जमशेदपुर की अदालत में रंगदारी मामले में आरोपी बंटी जायसवाल ने किया सरेंडर

जमशेदपुर कोर्ट में बंटी जायसवाल ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया. वर्ष 2012 में गोलमुरी थाने में रंगदारी के केस में वारंटी था. अपराधी बंटी जायसवाल जमशेदपुर कोर्ट के पूर्व जज आरपी रवि गोलीकांड में भी आरोपी है.

पलामू के हैदरनगर में वज्रपात से एक बच्ची की मौत, एक बच्ची घायल

पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र की मोकहर पंचायत के सिंघना गांव में वज्रपात से सुनेश्वर रजवार की 14 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची पिंकी कुमारी घायल हो गयी.

गिरिडीह में युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

झारखंड के गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के कार्मेल स्कूल के पास बदमाशों ने मोबाइल दुकान में काम करने वाले पवन कुमार यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. उससे उसकी हालत गंभीर है. बदमाशों ने उससे कैश, मोबाइल व सोने की चेन भी छीन ली है. पुलिस जांच कर रही है.

गिरिडीह में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

गावां: सड़क हादसे में गिरिडीह की बादीडीह पंचायत के नावाडीह गांव निवासी 22 वर्षीय गोविंद कुमार (पिता सहदेव यादव) की मौत हो गयी. प्रवीण कुमार (पिता वासुदेव यादव) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों अपनी बाइक से गावां से घर जा रहे थे. जमडार के पास गिट्टी लदे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई. आनन-फानन में दोनों को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें