24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: छह फरवरी से आम लोगों के लिए खोला जाएगा राजभवन उद्यान

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

छह फरवरी से आम लोगों के लिए खोला जाएगा राजभवन उद्यान

रांची: झारखंड राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए छह फरवरी 2024 से खोला जा रहा है. उद्यान 12 फरवरी तक सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खुला रहेगा. कोई भी व्यक्ति सुबह 10 बजे राजभवन के गेट नंबर-दो से अपना रजिस्ट्रेशन व सुरक्षा जांच कराकर दिन के एक बजे तक ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे. प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होगा.

14 फरवरी को पहाड़ी बाबा का भव्य तिलकोत्सव, महाशिवरात्रि को लेकर हुई समिति की बैठक

रांची: श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर की बैठक शुक्रवार को संस्थापक अध्यक्ष राजेश साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें महाशिवरात्रि को लेकर विशेष चर्चा की गई. महाशिवरात्रि में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के द्वारा भव्य और विशाल शिवबारात निकाली जाती है, जिसमें विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां निकलती हैं. बहुत ही जल्द पहाड़ी मंदिर प्रांगण में तैयारी को लेकर बैठक की जाएगी एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी. 14 फरवरी को पहाड़ी बाबा का भव्य तिलक उत्सव होगा. भंडारा का आयोजन किया जाएगा. छप्पनभोग के साथ बाबा की महाआरती होगी. श्रृंगार किया जाएगा. पहाड़ी बाबा का तिलक पंच शिव मंदिर, आर्यपुरी रातू रोड से ढोल नगाड़े के साथ पहाड़ी मंदिर आएगा. मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र सिंह, राजेश साहू , मेहुल प्रसाद , बादल सिंह, राम सिंह , दीपक नंदा, राजकुमार तलेजा, अंशु तिवारी, वैष्णवी, आकृति एवं शिव भक्त मौजूद रहे.

पांच फरवरी से झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के प्रस्ताव को राज्यपाल की स्वीकृति

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पांच से छह फरवरी 2024 तक झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर राज्य सरकार के प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी है. आपको बता दें कि राज्यपाल 5 फरवरी को झारखंड विधानसभा के सत्र को संबोधित करेंगे.

नए सीएम चंपई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम व सत्यानंद भोक्ता को राजद ने दी बधाई 

रांची: झारखंड के नए मुख्यमंत्री बनने पर चंपई सोरेन, मंत्री बनने पर आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता को प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने बधाई दी और कहा कि यह महागठबंधन की जीत है. जिस तरह से भाजपा ने एक सोची समझी राजनीति के तहत झारखंड में चुनी हुई सरकार को एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत अपदस्थ किया, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने पर भाजपा स्वयं चारों खाने चित हो गई. नई सरकार झारखंड के विकास के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करेगी. बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, डॉ अरुण कुमार, आबिद अली, रामकुमार यादव, प्रणव कुमार बबलू सहित अन्य नेता शामिल हैं.

राजद ने नए सीएम चंपई सोरेन को दी बधाई, कहा-लोकतंत्र बचाने में सफल हुआ महागठबंधन

रांची: राजद नेताओं ने कहा कि अंततः सत्य की जीत हुई और महागठबंधन लोकतंत्र बचाने में सफल हुआ. प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव ने चंपई सोरेन और महागठबंधन को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा के सारे षड्यंत्र धरे के धरे रह गए. झारखंड में महागठबंधन की सरकार जब से बनी है, भाजपा जनमत के विरुद्ध जाते हुए यहां की सरकार गिराने के लिए हमेशा प्रयास करती रही है. एक आदिवासी मुख्यमंत्री को किस तरह से परेशान किया जा रहा है, यह झारखंड की जनता देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब भी जनता भाजपा से मांगेगी. राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा कि झारखंड की जनता की जीत हुई है. महासचिव कमलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए बधाई. यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

रांची नगर निगम क्षेत्र में जारी निषेधाज्ञा तत्काल प्रभाव से विलोपित

दिनांक 01 फरवरी 2024 के अपराह्न 2 बजे से अगले 48 घंटे तक जारी निषेधाज्ञा विलोपित कर दी गयी है. अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर रांची द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत रांची नगर निगम क्षेत्र में जारी निषेधाज्ञा को तत्काल प्रभाव से विलोपित कर दिया गया है.

रांची से हैदराबाद पहुंचे 39 विधायक

रांची: झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार है. चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इधर, 39 विधायक रांची से हैदराबाद पहुंच गए हैं. चार्टर प्लेन से ये हैदराबाद रवाना हुए थे.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रधान सचिव नियुक्त किए गए विनय चौबे

रांची: पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत विनय चौबे को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद पर नियुक्त करते हुए पदस्थापित किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी.

नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में 3 प्रस्तावों पर मुहर

प्रोजेक्ट भवन में नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हुई. चंपई सोरेन सरकार की पहली बैठक में 3 प्रस्तावों पर मुहर लगी. राजीव रंजन को फिर से महाधिवक्ता बनाया गया है.

झामुमो के 45वें झारखंड दिवस पर दुमका में समारोह, सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज दुमका जाएंगे. दुमका में वे गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के 45 वें झारखंड दिवस में शिरकत करेंगे. इस दौरान पूरे संताल परगना से नेताओं-कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. देर रात तक सभा होगी.

थोड़ी देर में शुरू होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक

नई सरकार बनने के बाद झारखंड कैबिनेट की बैठक हो रही है. थोड़ी ही देर में प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में बैठक शुरू होगी.

राजभवन से निकले सीएम चंपई सोरेन, मीडिया को नहीं किया संबोधित

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन राजभवन से निकल गए. इस दौरान उन्होंन मीडिया को संबोधित नहीं किया.

हेमंत सोरेन 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजे गए

हेमंत सोरेन 5 दिनों तक ईडी हिरासत में रहेंगे. वे 5 दिनों तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेजे गए हैं. पीएमएलए की विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाया है.

झारखंड में अब चंपई सोरेन की सरकार, हैदराबाद जाने के लिए निकले 39 विधायक

झारखंड में अब चंपई सोरेन की सरकार होगी. इधर चंपई सोरेन ने मुख्मंत्री पद की शपथ ली. वहीं 39 विधायक हैदराबाद जाने के लिए निकले हैं. सभी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. चार्टड प्लेन से वे हैदराबाद निकलेंगे.

झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ

चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. अब वे झारखंड के नए सीएम बन चुके हैं. उनके साथ दो मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. कांग्रेस से आलमगीर आलम और राजद से सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.

शपथ ग्रहण समारोह शुरू, राजभवन के बाहर जुटे कार्यकर्ता

शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है. इधर राजभवन के बाहर बड़ी संख्या में सत्तापक्ष के कार्यकर्ता जुटे हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में चंपई सोरेन का शपथ ग्रहण LIVE

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने राजभवन पहुंचे चंपई सोरेन, सीएम का कारकेट बाहर तैयार

कुछ देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए चंपई सोरेन राजभवन पहुंच चुके हैं. उनके साथ आलमगीर आलम और सत्यानन्द भोक्ता भी राजभवन पहुंचे हैं. इधर सीता सोरेन भी राजभवन पहुंचीं. सीएम का कारकेट राजभवन के बाहर तैयार है. वहीं दूसरी ओर हैदराबाद जाने के लिए विधायकों की गाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई है.

39 विधायक जा रहे हैं हैदराबाद

जेएमएम नेता मनोज पांडे ने बताया है कि 39 विधायक हैदराबाद जा रहे हैं. जिन लोगों को शपथ समारोह के दौरान उपस्थित रहना है वे उपस्थित रहेंगे.

झारखंड में बन रही नई सरकार, आलमगीर आलम ने बताया- तीन मंत्री लेंगे शपथ

झारखंड में नई सरकार बनने वाली है. थोड़े ही देर में चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच आलमगीर आलम ने बताया है कि आज तीन मंत्री शपथ लेंगे, यानी मुख्यमंत्री के साथ और दो मंत्रियों के शपथ दिलाई जाएगी.

सर्किट हाउस में गहमा-गहमी, सीता सोरेन भी पहुंचीं

चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण से पहले सर्किट हाउस में गहमा-गहमी बढ़ी हुई है. इस बीच विधायक सीता सोरेन भी सर्किट हाउस पहुंचीं.

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करने से मना कर दिया. अदालत ने कहा कि आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था.

शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेने के बाद चंपई सोरेन ने कही ये बात

शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद महागठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा कि मैं शपथ लेने से पहले गुरुजी और माताजी का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया था. उन्होंने शिबू सोरेन और रूपी सोरेन दोनों को अपना आदर्श बताया. मैं झारखंड आंदोलन में शामिल हुआ था और मैं उनका शिष्य हूं. मैं राज्य के लोगों के उत्थान के लिए उनके सिद्धांतों के साथ काम करता हूं. इसलिए, मैं दिशोम गुरु का आशीर्वाद लेने आया हूं. जब उनसे पूछा गया कि वह बहुमत कब साबित करेंगे, तो उन्होंने कहा, "बहुत जल्द".

इधर सीएम पद की शपथ लेंगे चंपई सोरेन, उधर हैदराबाद रवाना होंगे सभी विधायक

एक तरफ आज चंपई सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे, दूसरी तरफ सभी विधायक हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. हैदराबाद जाने के लिए विधायक 12 बजे तक एयरपोर्ट पहुचेंगे. वहीं चंपई सोरेन करीब 12.15 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

शिबू सोरेन से मिलने के लिए रवाना हुए चंपई सोरेन

झारखंड में महागठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से मिलने के लिए रांची के सर्किट हाउस से रवाना हुए.

बदले राजनीतिक हालत के बीच भाजपा विधायक दल की बैठक आज

झारखंड में बदले राजनीतिक हालात के बीच भाजपा विधायक दल की बैठक दो फरवरी को बुलायी गयी है. बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में दोपहर 1:00 बजे से होगी. इसमें वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की जायेगी. भाजपा आगे की रणनीति तैयार करेगी. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा है कि हमारी पार्टी पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुई है. इस राज्य से आलिम-फाजिल की सरकार चली गयी. झारखंड का भला हो गया है. तुष्टीकरणवाली सरकार चली गयी है. इस सरकार ने आदिवासी, दलित, मूलवासी, युवाओं को ठगने का काम किया है.

गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत, आज होगी सुनवाई

नयी दिल्ली/रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा उन्हें गिरफ्तार किये जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. गुरुवार को सोरेन की ओर से वरीय वकील कपिल सिब्बल और वरीय अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष इस मामले की तत्काल सुनवाई करने की अपील की. इस अपील को स्वीकार करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने दो फरवरी को मामले की सुनवाई करने की बात कही. पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में भी ऐसी ही याचिका दाखिल की गयी है. इस पर श्री सिब्बल ने कहा कि हाइकोर्ट से याचिका वापस ली जा रही है. उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा-19 की समीक्षा करनी होगी. अदालत को यह तय करना है कि लोगों को किस तरीके से गिरफ्तार करना है, ताकि देश की राजनीति पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. श्री सिब्बल ने कहा कि याचिका में गंभीर सवाल उठाये गये हैं. इस पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ लगे आरोप भी बेहद गंभीर किस्म के हैं.

आज तक के सुधीर चौधरी के खिलाफ रांची में शिकायत

रांची के कुछ युवकों ने आज तक के उदघोषक सुधीर चौधरी के खिलाफ एससी-एसटी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की. इससे प्रतीत होता है कि सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष से ग्रसित हैं. मौके पर आदिवासी सेना के महानगर अध्यक्ष अजित लकड़ा, अमरनाथ लकड़ा, आकाश तिर्की, पंकज भगत, नितिन तिर्की, मुन्ना तिर्की, आकाश बाड़ा, अनूप लकड़ा, निशांत खलखो, उत्तम सांगा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें