लाइव अपडेट
रांची में दो गाड़ियों में आग लगने की सूचना
रांची: रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के चोरया गुटुवा में सालगिरह समारोह में आतिशबाजी हुई है. इसमें दो गाड़ियों में आग लगने की सूचना है.
सिमडेगा के केलाघाघ रोड के पास ऑटो और बाइक की टक्कर, एक युवक की माैत, 3 घायल
सिमडेगा, रविकांत साहू : शहरी क्षेत्र के केलाघाघ रोड स्थित डंपिंग यार्ड के निकट गुरुवार की शाम ऑटो और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. केलाघाघ स्थित डंपिंग यार्ड के पास नगर परिषद के ऑटो द्वारा कचरा का निस्तारण किया जा रहा था. इसी क्रम में तेज गति से एक बाइक की ऑटो से टक्कर हो गयी. बाइक में सवार बांसजोर के पतराटोली निवासी सुकेश डुंगडुंग की मौत हो गई, जबकि बीरू निवासी अतुल ओस्कार, ठेठईटांगर निवासी संदीप मांझी घायल हो गया. ऑटो सवार राजेश सिंह सफाई कर्मी भी घायल हो गया. इधर, तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.
चतरा के हंटरगंज में चोरी का सामान और देसी कट्टा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
चतरा, मो तसलीम : चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर चोरी का सामान के साथ तीन चोर और देसी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के गया जिला अंतर्गत धनगाई थाना क्षेत्र के कुमे गांव निवासी गौतम कुमार (पिता शिवनंदन यादव), आमुखाप निवासी सूरज कुमार (पिता शिवनंदन यादव), प्रदीप कुमार (पिता चंद्रदेव यादव) और हंटरगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी सिकंदर भारती (पिता विमल भारती) शामिल है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास एक बाइक, एक मोबाइल, .315 बोर का एक देसी कट्टा, एक गोली बरामद किया गया. इस बात की जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी है.
रांची के जेल मोड़ के पास एक महिला से चेन छिनतई, पीड़िता पहुंची लालपुर थाना
रांची : जेल मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा जेल संग्रहालय के पास उचक्कों ने एक महिला से चेन छिनतई की. पीड़ित महिला लालपुर थाना पहुंची है. दूसरी ओर, कोतवाली, हिंदपीढ़ी और सुखदेव नगर के थाना प्रभारियों ने स्पेशल ड्राइव कर छापेमारी की. इस दौरान बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
रांची के सिकिदिरी में पेड़ से लटकते एक युवती का शव बरामद
सिकिदिरी : रांची जिले के सिकिदिरी क्षेत्र के इंटेक गेट लाधूप टोली जंगल से गुरुवार को पुलिस ने एक युवती का शव पेड़ से लटकते हुए बरामद किया. वहीं, युवती के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला. मामला प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मृतक मुनीलाल मुंडा से प्रेम करती थी. जिस दिन लड़के की शादी के लिए घर से बारात निकला था, उसी दिन लड़की घर से बाहर निकल गई. घर वाले अपने स्तर से काफी खोजबीन किये, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर अनगड़ा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. लड़की हजारीबाग में नर्स का काम करती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
9 और 10 जून को बीजेपी प्रदेश प्रभारी बोकारो और हजारीबाग जिले में रहेंगे
रांची : नौ और 10 जून को बोकारो और हजारीबाग जिले के दौरे पर रहेंगे बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई. इस दौरान टिफिन बैठक, प्रेसवार्ता एवं जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना नौ जून को लातेहार एवं 10 जून को चतरा जिले के प्रवास पर रहेंगे.
लव जिहाद की पीड़िता ने रांची कोर्ट में कराया बयान दर्ज
रांची : मॉडलिंग के नाम पर दुष्कर्म और लव जिहाद की पीड़िता ने गुरुवार को रांची कोर्ट में बयान दर्ज करायी. इस दौरान तनवीर अख्तर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया. इससे पहले पीड़िता का बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराया गया था. कोर्ट में बयान होने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
हजारीबाग के गोरहर में एक युवक की धारदार हथियार से वार कर की हत्या
बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिला अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के समीप एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान महुआटांड शिलाड़ीह गांव निवासी 15 वर्षीय श्यामसुंदर मरांडी पिता चरका मरांडी के रूप में हुई है. मृतक के शव को देखने से प्रतित होता है की उसके सर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर मारा गया है. जिसके शव के पास काफी खून गिरा हुआ था. पुलिस जांच में जुटी है.
गिरफ्तार अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की रिमांड पर कल होगी सुनवाई
सेना की जमीन की खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को आज ईडी कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले पर ईडी कोर्ट ने सुनवाई की. कहा कि रिमांड पर कल यानी 09 जून को सुनवाई होगी. बता दें कि ईडी ने 5 दिनों के लिए रिमांड मांगी थी. फिलहाल, आज जेल भेज दिया है.
रांची के पिठौरिया में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 40 हजार रुपये लूटा
रांची : पिठौरिया थाना अंतर्गत केला बागान के समीप से दो अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने गैस एंजेंसी स्टॉप (आलम इंडेन ग्रामीण वितरण पिठौरिया) हथियार के बल पर लगभग 40 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गया. पिथोरिया पुलिस जांच में जुटी है.
रेल जीएम आज करेंगे वंदे भारत ट्रेन की रूट का निरीक्षण
धनबाद. रांची से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जाना है. इसके लिए रूट तैयार किया गया है. रूट का निरीक्षण करने के लिए पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा गुरुवार को आने वाले हैं. इस दौरान कोडरमा से हजारीबाग टाउन, बरकाकाना से होकर मेसरा तक निरीक्षण करेंगे. उनके साथ डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत मुख्यालय व धनबाद मंडल के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.
कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव आज
धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल 89 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके किस्मत का फैसला आठ जून को 2086 अधिवक्ता मतदाता करेंगे. झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से अधिकृत ऑब्जर्वर संजय कुमार विद्रोही व परमेश्वर मंडल की देखरेख में चुनाव संपन्न होगा.
पाहन महासंघ कल निकालेगा शोभायात्रा
रांची. पाहन महासंघ इस वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ मनायेगा. लोग शोभायात्रा के रूप में बिरसा मुंडा संग्रहालय, पुरानी जेल से संकल्प लेकर कोकर समाधि स्थल पहुंचेंगे. यह निर्णय रामदयाल सिंह मुंडा पार्क में महासंघ की हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जगदीश पाहन ने की.
एमिटी एडमिशन टेस्ट 2023 आज
रांची. एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का एडमिशन टेस्ट 2023 गुरुवार को होगा़ टेस्ट विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए होगा. होटल रेडिशन ब्लू में दो घंटे की प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी. इससे पूर्व विद्यार्थियों को संस्था में संचालित कोर्स की जानकारी काउंसेलिंग के जरिये दी जायेगी.
आजसू नौ को शहादत दिवस मनायेगी
रांची. आजसू पार्टी नौ जून को राज्य के सभी प्रखंडों में बिरसा मुंडा शहादत दिवस मनायेगी. कोकर स्थित समाधि स्थल पर पार्टी के जिला पदाधिकारी जमा होंगे, जहां माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा. प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि भगवान बिरसा की प्रेरणा से हम संघर्ष के रास्ते पर चलते रहेंगे. धरती आबा को अपनी भूमि और संस्कृति से गहरा लगाव थ