7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू के तरहसी में सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

जादूगोड़ा में अनियंत्रित वाहन ने सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, एक घायल

जादूगोड़ा (पूर्वी सिंहभूम) : जादूगोड़ा थाना के यूसिल गांधी मार्केट स्थित बाजार में एक कार ने यूसिल के सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी. इसी बीच एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में बाइक सवार 29 वर्षीय अरुण भगत गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने कार को जब्त कर थाना ले आयी है.

पलामू के अराका गांव में सामूहिक दुष्कर्म का मामला

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : तरहसी थाना क्षेत्र के सुग्गी अराका गांव में तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने तरहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी नंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

IPS अनुराग गुप्ता पुलिस मुख्यालय में देंगे योगदान

रांची : IPS अनुराग गुप्ता को सरकार ने निलंबन मुक्त कर दिया है. वर्तमान में उन्हें पुलिस मुख्यालय में ही योगदान देने के लिए कहा गया है. इससे संबंधित आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है. पूर्व में अनुराग गुप्ता ने निलंबन मुक्त करने को लेकर कैट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद 22 अप्रैल को कैट ने उन्हें निलंबन मुक्त करने का आदेश दिया था. अनुराग गुप्ता पर 2016 में राज्यसभा चुनाव के दौरान वोटर्स को प्रभावित करने का आरोप है.

गुमला में सात वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत डुमरी थाना के बड़ा कटरा गांव में सात वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने चैनपुर थाना के केड़ेंग तेतरटोली निवासी विकास टोप्पो के खिलाफ डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. आरोपी युवक ने लड़की को बहला- फुसला कर सुनसान जगह पर एक पेड़ के नीचे ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया है. इधर, पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक विकास टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया.

गुमला में चाची की हत्या के आरोपी भतीजा को उम्रकैद की सजा

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला के एडीजे-चार अंजनी अनुज की कोर्ट ने टांगी से मार कर चाची घूरन देवी की हत्या मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने हत्या के आरोपी लरंगो बेरीटोली निवासी भतीजा रोपा उरांव को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. वहीं, 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जुर्माना नहीं देने पर दो साल अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. घटना 23 जुलाई 2019 की है.

CA सुमन कुमार के परिजनों से ईडी ऑफिस में हुई पूछताछ

रांची : प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में CA सुमन कुमार के ठिकानों से मिले 17.60 करोड़ रुपये के मामले में सीए सुमन के परिजन अपने वकील के साथ ED ऑफिस पहुंचे. करीब दो घंटे बाद सीए के परिजन ईडी दफ्तर के दूसरे दरवाजे से बाहर निकल कर अपनी कार तक पहुंचे. इधर, सीए के परिजनों के साथ आये वकील ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने सुमन कुमार के परिजनों से करीब दो घंटे तक पूछताछ की और कुछ जानकारी मांगी. परिजनों को जिन मामलों की जानकारी थी उन्होंने ईडी के अधिकारियों के दी.

नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का विरोध जारी, 11 को बनेगा मानव श्रृंखल

महुआडांड़ (वसीम अख्तर) : केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार और गुमला की ओर से 11 मई, 2022 को मानव श्रृखंला बनाकर नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का विरोध किया जायेगा. समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने बताया कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेज को रद्द कराने की मांग को लेकर 11 मई की सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रभावित जिले के मुख्य मार्गों में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज किया जायेगा. साथ ही कहा कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज से संबंधित अधिसूचना जो 1999 को जारी की गई थी जिसकी अवधि 11 मई, 2022 को समाप्त हो रही है. उन्होंने कहा कि अधिसूचना रद्द नहीं किये जाने पर यह आंदोलन जारी रहेगा.

हत्या के प्रयास मामले में पलामू कोर्ट ने एक आरोपी को सुनायी 10 साल की सजा

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) संतोष कुमार की कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी गोपाल महतो को 10 साल की सजा सुनायी है. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर आरोपी को एक साल अतिरिक्त की सजा भुगतनी होगी. यह मामला एक जून, 2009 की है. प्राथमिकी में बताया गया कि आरोपी के साथ सूचक का जमीन विवाद था. इस जमीन विवाद में फैसला सूचक के पक्ष में मिला था. इसी बात को लेकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था. 25 मई, 2009 को आरोपी अन्य आठ लोगों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया तथा औजार से उसके गर्दन पर जान से मारने की नियत से हमला किया था.

IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पहुंचे ईडी ऑफिस

रांची : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के रांची ऑफिस में IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ हो रही है. रविवार को भी ईडी के अधिकारियों ने अभिषेक झा से देर रात तक पूछताछ की थी. कई सवालों के जवाब अधूरे रहने के कारण ईडी ने अभिषेक को सोमवार को भी ईडी ऑफिस बुलाया है.

शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन की बैठक

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयुक्त जटाशंकर चौधरी एवं डीआईजी राजकुमार लकड़ा की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हो रही है. बैठक में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. इस बैठक में पलामू डीसी के अलावा लातेहार डीसी, गढ़वा डीसी एवं एसपी, यूपी, छतीसगढ़ और बिहार के अधिकारी भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें