25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: बीजेपी विधायक भानुप्रताप शाही, बिरंची नारायण व जेपी पटेल निलंबित

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायक भानुप्रताप शाही, बिरंची नारायण और जेपी पटेल को निलंबित कर दिया गया है. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है.

रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा. बीजेपी विधायक भानुप्रताप शाही, बिरंची नारायण और जेपी पटेल को निलंबित कर दिया गया है. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने पूरे सत्र के लिए इन्हें सस्पेंड कर दिया है. बीजेपी के तीन विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन के बहिष्कार की घोषणा की और सभी विधायकों ने वॉकआउट किया. इधर, निलंबन के बाद सभी बीजेपी विधायक विधानसभा परिसर में अटल मूर्ति के सामने धरना पर बैठ गए. आपको बता दें कि सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी सदन में हंगामा होता रहा था. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू कैश मामला छाया रहा. विपक्षी दल बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को इसके जरिए घेरा था. विपक्षी बीजेपी विधायकों ने सदन के अंदर व बाहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का समन और धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से करोड़ों रुपये कैश बरामदगी मामले को लेकर प्रदर्शन किया था. बीजेपी विधायकों ने वेल में घुसकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी.

हंगामे के बीच चला प्रश्नकाल

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही में हंगामे के बीच प्रश्नकाल चला. हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने दोपहर 12.30 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी. इधर सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों का हंगामा जारी रहा. नियोजन नीति स्पष्ट करने को लेकर विपक्ष ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा. विधानसभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी.

Also Read: VIDEO: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में फिर गूंजा कांग्रेस सांसद धीरज साहू कैश मामला

स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने किया निलंबित

सदन दोबारा शुरू होने के बाद भी विधायकों का हंगामा जारी रहा. हंगामा करने के कारण स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने बीजेपी विधायक भानुप्रताप शाही, बिरंची नारायण और जेपी पटेल को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया. बीजेपी के तीन विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन के बहिष्कार की घोषणा की और सभी विधायकों ने वॉकआउट किया.

Also Read: VIDEO: झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया 8111.75 करोड़ का अनुपूरक बजट

सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही शुरू हो गया हंगामा

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही मंगलवार को शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के बीच प्रश्नकाल चला. सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी सदन में हंगामा होता रहा था. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू कैश मामला छाया रहा. विपक्षी दल बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को इसके जरिए घेरा. विपक्षी बीजेपी विधायकों ने सदन के अंदर व बाहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का समन और धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से करोड़ों रुपये कैश बरामदगी मामले को लेकर प्रदर्शन किया था. बीजेपी विधायकों ने वेल में घुसकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी.

Also Read: झारखंड: एक गांव था ऐसा, जिसका नाम बताने में
पानी-पानी हो जाते थे लोग, ऐसे मिली राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें