22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में सबसे ज्यादा शिक्षक, फिर भी मैट्रिक रिजल्ट का ग्राफ लगातार गिर रहा, टॉप 3 में एक भी विद्यार्थी नहीं

जिलावार रिजल्ट में ही नहीं स्टेट टॉपर में भी रांची के विद्यालयों की स्थिति बेहतर नहीं है. वर्ष 2023 के मैट्रिक के स्टेट के टॉप टेन में कुल 64 विद्यार्थी शामिल हैं. स्टेट के टॉप थ्री में रांची के एक भी विद्यार्थी नहीं है.

मैट्रिक में रांची जिला के रिजल्ट का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. पिछले 10 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब रांची जिलावार रिजल्ट में टॉप टेन से बाहर है. वर्ष 2023 के मैट्रिक रिजल्ट में रांची 11वें स्थान पर है. वर्ष 2020 में रांची राज्य में दूसरे स्थान पर था. वर्ष 2021 में रांची चौथे और वर्ष 2022 में छठें स्थान पर था. इस वर्ष रिजल्ट में सबसे अधिक गिरावट आयी है. वर्ष 2023 में रांची जिलावार रिजल्ट में पांच पायदान पीछे चला गया.

जिलावार रिजल्ट में ही नहीं स्टेट टॉपर में भी रांची के विद्यालयों की स्थिति बेहतर नहीं है. वर्ष 2023 के मैट्रिक के स्टेट के टॉप टेन में कुल 64 विद्यार्थी शामिल हैं. स्टेट के टॉप थ्री में रांची के एक भी विद्यार्थी नहीं है. स्टेट के टॉपर लिस्ट में रांची के विद्यार्थियों का नंबर पांचवें स्थान से शुरू होता है. पांचवें स्थान पर दो विद्यालयों के विद्यार्थियों को जगह मिली है, दोनों ही मान्यता प्राप्त स्कूल के हैं. ऐसे में स्टेट के टॉप फाइव में रांची के सरकारी स्कूल के एक भी विद्यार्थी शामिल नहीं हैं.

शहरी क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति ज्यादा खराब :

राजधानी के शहरी क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में अधिक खराब है. रांची जिला के टॉप थ्री विद्यार्थी में कुल छह विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें पहले व दूसरे स्थान पर सरकारी विद्यालय के बच्चे नहीं है. तीसरे स्थान पर कुल तीन बच्चे हैं. इनमें से दो सरकारी विद्यालय के हैं.

दोनों विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के हैं. रांची जिला के टॉप थ्री में शहरी क्षेत्र के एक भी सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी शामिल नहीं है. रांची जिला के टॉप फाइव में कुल 11 विद्यार्थियों को जगह मिली है. इनमें मात्र चार विद्यार्थी सरकारी विद्यालय के हैं. सरकारी विद्यालय के जो चार विद्यार्थी टॉप फाइव में शामिल हैं, उनमें से मात्र एक शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के हैं.

रांची के सरकारी स्कूलों में सबसे अधिक शिक्षक :

राज्य के हाइस्कूलों में जब भी शिक्षक की नियुक्ति हुई, रांची में दूसरे जिलों की तुलना में अधिक शिक्षक की नियुक्ति की गयी है. इस माह राज्य सरकार द्वारा कुल 3469 शिक्षकों की नियुक्ति हुई इनमें सबसे अधिक 279 शिक्षक रांची में पदस्थापित हैं. इससे पूर्व 2019 में 436 शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी. राजधानी के शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शिक्षकों की संख्या अधिक हैं. इसका रिजल्ट पर कोई खास प्रभाव नहीं दिखता है.

इस तरह साल दरसाल पिछड़ता गया रांची

वर्ष स्थान

2017 दूसरा

2018 दूसरा

2019 छठा

2020 दूसरा

2021 चौथा

2022 छठा

2023 11वां

क्या कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी

रिजल्ट की समीक्षा की गयी है. एक-एक स्कूल के रिजल्ट को देखा गया है. विषयवार रिजल्ट और शिक्षक की उपलब्धता की समीक्षा की गयी है. जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब हुआ है, उन पर कार्रवाई की जायेगी. अगले वर्ष से रांची टॉप फाइव जिला में शामिल हो, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है.

आकाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें