21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबका कर्तव्य है कि प्रभु यीशु का अनुसरण करें : फादर ऑस्कर टोप्पो

खलारी में मसीही विश्वासियों ने निकाली शोभायात्रा

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी के मसीही विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली. खलारी के सभी यूनिट से ईसाई महिला, पुरुष व बच्चे उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी के निकट एकत्रित हुए. जहां पवित्र सक्रामेंत की वंदना की गयी. वहां से पवित्र सक्रामेंत को वाहन में लेकर ढोलक, नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. लोग प्रभु यीशु का भक्ति गीत गा रहे थे. ख्रीस्त राजा के जयकारा के साथ फूलों से पवित्र सक्रामेंत का स्वागत किया गया. शोभायात्रा ख्रीस्त राजा चर्च खलारी पहुंची. जहां पर फादर ऑस्कर टोप्पो ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. मिस्सा में फादर फादर हिलारियुस तिग्गा व फादर अर्थर ने सहयोग किया. वहीं फादर ऑस्कर टोप्पो ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु प्रेम व शांति के राजा हैं. स्वर्ग व संपूर्ण ब्रह्मांड का स्वामित्व उनका है. उनका आधिपत्य अनादि व अनंत है. साथ ही उनका शासन प्रेम, सेवा एवं सत्य से संचालित होता है. कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम प्रभु यीशु का अनुसरण करें और हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए कि किस तरह प्यार कर सकें और दूसरे की सेवा कर सकें. इस दौरान सभी के बीच परम प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल, सिस्टर हेलेन, सिस्टर द्विव्या नवरांगी, डॉ आर कुजूर, बिनीता तिग्गा, नीलम टोप्पो, तेरेसा कुजूर, नेली प्रभा तिर्की, ज्योति कुजूर, नोरबीता टोप्पो, सरोज, एलबीना भेंगरा, रॉबर्ट, नितिन कुजूर, अनूप मुंडा, नरेश करमाली, मरियनुस किंडो, सी कुजूर, लिबीन तिग्गा सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.

खलारी में मसीही विश्वासियों ने निकाली शोभायात्रा

23 खलारी 01 :-ख्रीस्त राजा पर्व में निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल मसीही विश्वासी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel