रांची. रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के सिंगपुर पेरिश में रविवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. इसमें लगभग 600 युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में फादर मसीह सोय उपस्थित थे. उन्होंने युवाओं को इस दिवस के महत्व के बारे में बताया. फादर मसीह ने बाइबल के वचन तुम पृथ्वी के नमक हो के आधार पर कहा कि नमक भोजन में स्वाद जोड़ता है. लेकिन, यह अधिक हो जाये तो भोजन को खराब कर देता है. उसी तरह हमें दूसरों के जीवन में स्वाद जोड़ना चाहिए. लेकिन, बहुत अधिक नमक के कारण हम दूसरों का जीवन खराब कर देते हैं. उन्होंने नमक के दूसरे गुण के बारे में बताया कि नमक के कारण अचार खराब नहीं होता या हम इसे लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं उसी तरह हमें दूसरों के जीवन को बचाना चाहिए. हमें उन लोगों को सही रास्ते पर लाना चाहिए, जो भटक रहे हैं. फादर मसीह ने कहा कि अपना जीवन केवल अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी जिये. इससे पूर्व सिंगपुर पेरिश के पुरोहित फादर सुमन डुंगडुंग ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में बताया. इस आयोजन में हुलहुंडू, हेसाग, सपारोम, सिंगपुर और मुरहू पेरिश के युवाओं ने हिस्सा लिया.मौके पर युवा समिति के अध्यक्ष एलेक्स तिर्की, उपाध्यक्ष प्रज्ञा आशी लकड़ा, फादर प्रताप, फादर अभय मिंज और सेंट चार्ल्स व सेंट ऐनी की धर्म बहनें उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

