12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Inspire Award 2022-23 का रजिस्ट्रेशन जारी, सरकारी स्कूल के बच्चे ज्यादा दिखा रहे हैं रूचि

नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से इंस्पायर अवार्ड (Inspire Award) 2022-23 का रजिस्ट्रेशन जारी है. 30 सितंबर तक यूडायस प्राप्त सभी स्कूलों से न्यूनतम पांच बच्चों के इनोवेटिव आइडिया को अवार्ड के लिए नामांकित किया जाना है. अब तक सिर्फ 6932 का ही नामांकन हुआ है.

Ranchi news: विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार व नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से इंस्पायर अवार्ड (Inspire Award) 2022-23 का रजिस्ट्रेशन जारी है. 30 सितंबर तक यूडायस प्राप्त सभी स्कूलों से न्यूनतम पांच बच्चों के इनोवेटिव आइडिया को अवार्ड के लिए नामांकित किया जाना है. इसके लिए एक जुलाई से लिंक inspireawards_dst.gov.in को सक्रिय किया गया है.

इधर, राज्य से निर्धारित लक्ष्य 1,57,890 में से छह सितंबर तक सिर्फ 6932 का ही नामांकन हुआ है. निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए 31,578 स्कूल चिह्नित किये गये हैं. वहीं, राज्य नोडल कार्यालय तक सर्वाधिक इनोवेटिव आइडिया बोकारो जिले से 1750 और खूंटी जिले से 1115 पहुंचा है. इनमें से ज्यादातर इनोवेटिव आइडिया राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे कक्षा छठी से 10वीं तक के बच्चों का है. निजी स्कूलों की ओर से इनोवेटिव आइडिया नहीं मिलने से नोडल कार्यालय अब स्कूलों को नोटिस भेजने की तैयारी में है.

रांची से सिर्फ 74 नामांकन

राज्य के 24 जिले में से इनोवेटिव आइडिया का नामांकन पूरा करने में रांची 14वें स्थान पर है. छह सितंबर तक 2100 स्कूल से सिर्फ 74 आइडिया का नामांकन हुआ है. जबकि, लक्ष्य 10500 का है. पलामू और गढ़वा जिले के स्कूलों क्रमश: 2545 और 953 में से एक भी बच्चे के इनोवेटिव आइडिया का नामांकन नहीं किया गया है.

नौवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 आइडिया की प्रस्तुति

इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2021-22 के तहत राष्ट्रीय प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी नयी दिल्ली में 14 और 15 सितंबर को होगी. इसके लिए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से चिह्नित 11 इनोवेटिव आइडिया देनेवाले बच्चे 11 सितंबर को रांची से रवाना होंगे. चयनित प्रतिभागियों में रांची के वसीम अंसारी, श्रुति सिंह (पूर्वी सिंहभूम), तेजस कुमार (हजारीबाग), निराली कुजूर (गुमला), आफरीन परवीन (धनबाद), शुभम सौरभ (देवघर), समायरा सुरभी व इसराहिल शाह (बोकारो), आर्यन कुमार (लातेहार), अनुष्का कश्यप (सिमडेगा) और कविता कुमारी (लोहरदगा) हैं, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Also Read: NAAC से बेहतर ग्रेड पाने की तैयारी में झारखंड का कोल्हान विश्वविद्यालय, निरीक्षण के लिए जल्द आएगी टीम

फैक्ट फाइल

इंस्पायर अवार्ड 2020-21 में 38273 इनोवेटिव आइडिया के नामांकन का लक्ष्य था. इनमें से चयनित 2082 विद्यार्थियों के इनोवेटिव आइडिया को मॉडल का रूप देने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 10-10 हजार रुपये यानी कुल 2.08 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये थे. सत्र 2021-22 में 28000 इनोवेटिव आइडिया का चयन हुआ था. टार्गेट नामांकन के लिए झारखंड तृतीय स्थान पर रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel