27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हटिया-झारसुगुड़ा 15 से 18 मई तक रहेगी रद्द, कई अन्य ट्रेनें प्रभावित, देखें सूची

चक्रधरपुर मंडल के नुआगां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 15 से 18 मई तक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18106 जयनगर- राउरकेला 14 व 17 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया तक ही आयेगी.

Indian Railways News. चक्रधरपुर मंडल के नुआगां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 15 से 18 मई तक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18106 जयनगर- राउरकेला 14 व 17 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया तक ही आयेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 16 एवं 18 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया से प्रस्थान करेगी.

इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन

ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 14 एवं 17 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पुणे से प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 15 मई को अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से सूरत से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15, 16 व 18 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से संबलपुर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 14 व 16 मई को अपने निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी.

Also Read: सेवा सदन को RMC का अंतिम नोटिस : एक जून तक दें जवाब, नहीं तो एकपक्षीय आदेश होगा पारित

झालदा में रुकेगी पूर्णिया कोर्ट व धनबाद इंटरसिटी ट्रेन

रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13304/13303 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव झालदा स्टेशन पर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें