21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA ODI Weather Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय मैच से पहले जान लें रांची में मौसम का हाल

IND vs SA 2nd ODI Weather Forecast: अभी तक आसमान में बादल देखने को नहीं मिले हैं. सुबह से रांची में धूप खिली हुई है. स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुट चुकी है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम में लोगों का प्रवेश शुरू हो चुका है.

IND vs SA 2nd ODI Weather Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच के दौरान या मैच शुरू होने से पहले बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. रांची (Ranchi Weather) स्थित मौसम केंद्र (Meteorological Center Ranchi) ने एक दिन पहले ही अपने पूर्वानुमान में बता दिया था कि झारखंड (Jharkhand News) की राजधानी में 9 अक्टूबर को सेकेंड हाफ में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

रांची में अभी खिली है तेज धूप, आसमान साफ

हालांकि, अभी तक आसमान में बादल देखने को नहीं मिले हैं. सुबह से रांची (Ranchi News Today) में धूप खिली हुई है. स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुट चुकी है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand State Cricket Association – JSCA) स्टेडियम में लोगों का प्रवेश शुरू हो चुका है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में 1:30 बजे से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा.

Also Read: India vs South Africa 2nd ODI: कांटे की टक्कर वाला होगा यह महामुकाबला! जानिए क्या कहता है JSCA का गणित?

बारिश से निबटने के लिए जेएससीए तैयार

अगर बारिश होती भी है, तो जेएससीए ने इससे निबटने की तैयारी पहले से ही कर रखी है. जेएससीए स्टेडियम का प्रबंधन देख रहे अजयनाथ शाहदेव ने कहा है कि अगर बारिश होती है, तो मैदान में तो 45 मिनट के अंदर सुखाने की पूरी व्यवस्था है. इसलिए बारिश की वजह से मैच ज्यादा देर तक बाधित नहीं होगी.

नहीं बन रहा कोई वेदर सिस्टम: मौसम वैज्ञानिक

मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि कोई वेदर सिस्टम नहीं बन रहा है. थंडरिंग की वजह से बारिश होने का अनुमान है. ऐसी बारिश का दायरा बहुत ज्यादा नहीं होता है. 10-15 किलोमीटर के दायरे में भी यह बारिश होती है. बहुत देर तक यह बारिश नहीं होती. इसलिए वर्षा की वजह से मैच में खलल पड़ेगी, इसकी उम्मीद बहुत कम है.

Also Read: India vs South Africa 2nd ODI: एम एस धोनी के शहर रांची में सूर्यकुमार यादव के टी-शर्ट की भारी मांग

रांची में हुई 6 मिलीमीटर वर्षा

बता दें कि मौसम केंद्र रांची ने रविवार (9 अक्टूबर 2022) को समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की मौसम चेतावनी या पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. 8 अक्टूबर को रांची में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी थी. जमशेदपुर और डाल्टनगंज में बारिश नहीं हुई थी. रांची में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री हो गया है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel