9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : आईईडी ब्लास्ट में एक साल में 4 जवान व 10 ग्रामीणों की मौत, 29 पुलिसकर्मी व सात ग्रामीण घायल

Jharkhand Naxal News Explainer|पश्चिमी सिंहभूम के टोंटों थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका व सरजोमबुरू के बीच पहाड़ी व जंगलों में तीन इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल उर्फ पतिराम मांझी व असीम मंडल के अलावा अजय महतो, अनमोल, मोछू, चमन कांडे, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ते के साथ छिपा है.

Jharkhand Naxal News Explainer|पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ अक्तूबर 2022 से अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी इस अभियान में लगे सुरक्षा बलों के जवानों को रोकने के लिए नक्सलियों ने बड़ी संख्या में जंगलों में आइइडी बिछा रखे हैं. इसकी चपेट में आने से अब तक 29 पुलिसकर्मी व सात ग्रामीण घायल हो चुके हैं. चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. 10 ग्रामीणों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. आइइडी ब्लास्ट में सबसे ज्यादा जानें अतिनक्सल क्षेत्र टोटों व गोइलकेरा थाना क्षेत्र में गईं हैं. नक्सली पुलिस पर ग्रामीणों की जान को खतरे में डालने का आरोप लगाते हैं, तो पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों को अपनी जान बचाने के लिए नक्सली ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने जो माइंस बिछा रखी है, उसकी वजह से सुरक्षा बलों से ज्यादा ग्रामीणों की जान गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र में जिस इलाके में नक्सलियों का कुनबा मौजूद है, वहां पर नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर जमीन के नीचे जगह-जगह आइइडी छिपाकर रखा है. इसके कारण सुरक्षा बलों के जवान व आमलोग आये दिन इसकी चपेट में आते रहते हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटों थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका व सरजोमबुरू के बीच पहाड़ी व जंगलों में एक-एक करोड़ के इनामी तीन नक्सली मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल उर्फ पतिराम मांझी व असीम मंडल के अलावा अजय महतो, अनमोल, मोछू, चमन कांडे, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ते के साथ मौजूद हैं.

बम निरोधक दस्ते का जवान संतोष उरांव हुआ शहीद

शुक्रवार (18 नवंबर) को गोइलकेरा थाना अंतर्गत हाथीबेड़ा के जंगल में हुए प्रेशर आइइडी ब्लास्ट में गुमला के एक जवान शहीद हो गए. शहीद जवान सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक दस्ते में तैनात थे. उनका नाम संतोष उरांव है. वह गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के सूर्याडीह के रहनेवाले थे. ब्लास्ट में सीआरपीएफ के टू-आइसी (सेकेंड इन कमांड) एजेंतो तिने और कांस्टेबल जयंता नाथ घायल हो गये. घटना उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बलों के जवान जंगल में आइइडी क्लीनिंग के अभियान पर थे. एक प्रेशर आइइडी पर जवान संतोष उरांव का पैर पड़ गया. इससे इनका एक पैर उड़ गया. इनके टू-आइसी एजेंतो तिने और एक अन्य जवान जयंता नाथ घायल हो गये. संतोष उरांव और जयंता नाथ को एयरलिफ्ट कर चाईबासा से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लाया गया. फिर वहां से ऑर्किड अस्पताल ले जाया गया.

संतोष को ऑर्किड में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

ऑर्किड अस्पताल में के डॉक्टरों ने संतोष उरांव को मृत घोषित कर दिया. जयंता नाथ का इलाज ऑर्किड अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि घायल जवान जयंत कुमार का इलाज क्रिटिकल केयर की टीम कर रही है. ब्लास्ट में जवान के चेहरे और शरीर पर चोटें आयीं हैं, लेकिन स्थिति सामान्य है.

Also Read: झारखंड: आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान संतोष उरांव शहीद, अफसर एजेतो तिने व जयंता नाथ गंभीर रूप से घायल

राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गोइलकेरा के हाथीबुरू में उग्रवादियों द्वारा बिछाये गये आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ-94 बटालियन के बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया.

अब तक हुए आइइडी विस्फोट में घायल पुलिस अफसर व कर्मी

  • 01 दिसंबर 2022 : कांस्टेबल सूरज कुमार, सुशील लकड़ा, कृष्णानाथ बोखरे, बुद्धदेव किसान, डॉग हैंडलर संदीप एम (सभी 209 कोबरा बटालियन).

  • 10 दिसंबर 2022 : इंस्पेक्टर प्रभाकर साहनी (209 कोबरा बटालियन).

  • 11 जनवरी 2023 : कांस्टेबल अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह राय, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह, आलोक दास (बीडीडीएस), बीरपाल सिंह तोमर, कांस्टेबल प्रिंस सिंह (सभी कोबरा 209 बटालियन).

  • 12 जनवरी 2023 : कांस्टेबल सौरभ कुमार, संतोष ए अमरेश सिंह (सभी 209 कोबरा बटालियन).

  • 20 जनवरी 2023 : कांस्टेबल चिरंजीव (कोबरा 203 बटालियन).

  • 25 जनवरी 2023 : इशार अली, एसआइ (सीआरपीएफ 197 बटालियन).

  • 02 फरवरी 2023 : हेड कांस्टेबल राकेश कुमार पाठक, कांस्टेबल बीडी नगमरिंग अनल, पंकज कुमार यादव (सभी सीआरपीएफ 60 बटालियन).

  • 07 फरवरी : हेड कांस्टेबल संजीव कुमार (सीआरपीएफ 60 बटालियन).

  • 11 मई 2023 : सिपाही शेषमणि (सीआरपीएफ 60 बटालियन).

  • 12 जुलाई 2023 : दीपक कुमार तिवारी, उपसमादेष्टा (मुठभेड़ में), 209 कोबरा बटालियन.

  • 17 जुलाई 2023 : एसआइ देवेंद्र काकोटी (सीआरपीएफ 60 बटालियन).

  • 24 जुलाई 2023 : चंद्र प्रताप तिवारी, सहायक समादेष्टा (197 बटालियन).

  • 11 अगस्त 2023 : कांस्टेबल मुन्ना लाल यादव, सीआरपीएफ 60 बटालियन.

  • 17 नवंबर 2023 : सीआरपीएफ के टू-आइसी एजेंतो तिने व जवान जयंता नाथ.

Also Read: झारखंड के टोंटो में दूसरे दिन आईईडी ब्लास्ट, कोबरा के तीन जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाए गए रांची

मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मी

  • 11 अगस्त 2023 : कांस्टेबल सुशांत कुमार खुटिया (सीआरपीएफ 60 बटालियन).

  • 14 अगस्त 2023 : एसआइ अमित कुमार तिवारी व आरक्षी गौतम कुमार (झारखंड जगुआर)

  • 17 नवंबर : सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान संतोष उरांव.

आइइडी ब्लास्ट में मारे गये ग्रामीण

  • 20 नवंबर 2022 : चेतन कोड़ा, 45 वर्ष, रेंगड़ाहातु, टोंटो

  • 28 दिसंबर 2022 : सिंगराय पूर्ति, 23 वर्ष, छोटा कुईया, गोलइकेरा

  • 21 फरवरी 2023 : हरीश चंद्र गोप, 23 वर्ष, मेरालगढ़ा, गोइलकेरा

  • 01 मार्च 2023 : कृष्णा पूर्ति, 55 वर्ष, ईचाहातु, गोइलकेरा

  • 25 मार्च 2023 : गुरबारी तामसोय, 62 वर्ष, अजदबेड़ा टोला, चिड़ियाबेड़ा, मुफ्फसिल

  • 14 अप्रैल 2023 : जेना कोड़ा उर्फ मोटका, 35 वर्ष, रेंगड़हातु, टोंटो

  • 28 अप्रैल 2023 : गांगी सुरीन, 65 वर्ष, पटाहातु टोला गुटुसाई, चाईबासा

  • 18 मई 2023 : नारा कोड़ा उर्फ चारा कोड़ा, 14 वर्ष, रेंगड़हातु टोला बंगलागुटु, टोंटो

  • 24 मई 2023 : कांडे लांगुरी, 50 वर्ष, लुईया टोंटो, चाईबासा

  • 17 जून 2023 : विष्णु होनहांगा, 25 वर्ष, रेल थाना गोइलकेरा

आइइडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण

  • 24 जनवरी 2023 : माटा अंगरिया, 20 वर्ष, कटंबा, गोइलकेरा

  • 23 फरवरी 2023 : जेमा बहांदा, 55 वर्ष, पटातारोब, टोंटो

  • 01 मार्च 2023 : नंदी पूर्ति, 50 वर्ष, ईचाहातु, गोइलकेरा

  • 25 मार्च 2023 : चांदु कई तामसोय, 62 वर्ष, अंजदबेड़ा टोला, चिड़ियाबेड़ा, मुफ्फसिल

  • 09 अप्रैल 2023 : सेलाय कुटिया, पटातारोब, टोंटो

  • 14 अप्रैल 2023 : आठ साल का नाबालिग बालक, रेंगड़ाहातु, टोला, टोंटो

  • 15 नवंबर : मधु तायसुम, गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बरायबीर निवासी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel