7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का रांची में मना जश्न, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे, देखें Video

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न झारखंड की सड़कों पर मन रहा है. राजधानी रांची में लोग तिरंगे के साथ सड़क पर उतरे और इंडिया-इंडिया करते हुए तिरंगा लहराये. सड़क पर डांस करके न्यूजीलैंड पर भारत की जीत का जश्न मनाया.

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम पर भारत की शानदार जीत का जश्न झारखंड भी मना रहा है. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात को जैसे ही टीम इंडिया के लिए सर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका जड़ा, भारतीय टीम के प्रशंसक सड़कों पर उतर गये. लोगों के हाथों में तिरंगा था. ढोल-नगाड़े बज रहे थे. क्रिकेट के प्रशंसक नाच रहे थे. इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे थे.

‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के लगे जयकारे

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर क्रिकेट प्रेमी जश्न में डूबे थे. तिरंगा लहरा रहे थे. लोग गा रहे थे- चक दे इंडिया…. ‘वंदे मारतम’ और ‘भारत माता की जय’ के भी गगनभेदी नारे लग रहे थे. रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग समेत अलग-अलग शहरों में भी लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया.

अल्बर्ट एक्का चौक पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर की आतिशबाजी

अल्बर्ट एक्का चौक पर क्रिकेट प्रेमियोें ने जमकर आतिशबाजी भी की. इस चौक पर देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे. टीम इंडिया को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत तमाम नेताओं और खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं. बधाई दी है.

राज्यपाल संतोष गंगवार ने ‘एक्स’ पर दी टीम इंडिया को बधाई

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. राज्यपाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘#ChampionsTrophy2025 की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को हार्दिक बधाई! यह शानदार विजय हर भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का क्षण है. आपके समर्पण और मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है. सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!’

चंपाई सोरेन ने टीम इंडिया को दी बधाई

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर चंपाई सोरेन ने लिखा- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. हर भारतीय को अपनी चैंपियन टीम पर गर्व है.

हेमंत सोरेन बोले- शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी भारत की जीत पर टीम इंडिया को अपने अंदाज में बधाई दी. उन्होंने 5 शब्दों में अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर बयां किया. हेमंत सोरेन ने लिखा, ‘शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया.’

एक ओवर शेष रहते भारत ने जीत लिया मैच

रविवार (9 मार्च 2025) को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाये. टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए 252 रन की जरूरत थी. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की विस्फोटक शुरुआत और बाद में श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केएल राहुल की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इसके बाद पूरा देश जश्न में डूब गया.

इसे भी पढ़ें

9 मार्च को 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत

Jharkhand Weather: गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी

Holi 2025: झारखंड के बाजार में हर्बल गुलाल, महिलाएं खुद कर रहीं पैकेजिंग और मार्केटिंग

Jharkhand Naxal News: टोंटो के जंगल में फिर मिला IED बम, सुरक्षा बलों ने नष्ट किया

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel