20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा सिंघल व सुमन के साथ खनन पदाधिकारियों को आमने-सामने बैठा कर ED ने की पूछताछ, इन बिंदुओं पर ली जानकारी

ईडी ने कल खनन पदाधिकारियों, सीए सुमन कुमार व पूजा सिंघल से आमने सामने पूछताछ की. जिसमें वैध-अवैध खनन से जुड़े मामलों के साथ साथ जब्त पैसों के स्रोतों के बारे में पूछताछ की

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारियों, सीए सुमन कुमार व पूजा सिंघल से आमने सामने पूछताछ की. इडी ने सोमवार को ही पीएमएलए कोर्ट में आमने-सामने पूछताछ करने की जरूरत बतायी थी. माइनिंग अफसरों से दूसरे दिन, पूजा सिंघल से छठे दिन और सीए से 10 वें दिन पूछताछ हुई.

ईडी के नोटिस पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पाकुड़ के जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप साह और दुमका के जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू हाजिर हुए. दोनों पदाधिकारी दोपहर करीब 1.30 बजे इडी कार्यालय पहुंचे. खनन पदाधिकारियों से मंगलवार को भी लघु खनिजों के वैध-अवैध खनन से जुड़े मामलों में सवाल पूछे गये.

साथ ही अवैध खनन के आर्थिक कारणों से संबंधित सवाल पूछे गये. खनन के मामले में कुछ बिंदुओं पर पूजा सिंघल और जिला खनन पदाधिकारियों को आमने-सामने बैठा कर सवाल पूछे गये. खनन के मुद्दे पर हुई पूछताछ के दौरान सीए सुमन कुमार भी शामिल थे. सीए से उनके घर से जब्त पैसों के स्रोत और उसके असली मालिकों का पता लगाने से संबंधित सवाल पूछे गये.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें