29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Holi Celebration in Ranchi: रांची का मिजाज हुआ होलियाना, 5 मार्च को DJ फैजान के साथ खेलें होली

Holi Celebration in Ranchi: राजधानी रांची में होली मिलन समारोह का आयोजन शुरू हो गया है. शहर में फगुआ गीत बजने लगे हैं. पांच मार्च को डीजे फैजान के साथ कलर होली खेली जाएगी.

Holi Celebration in Ranchi: फागुन चढ़ते ही शहर में फगुआ गीत बजने लगे हैं. शहर के पूजा मंडपों और क्लब में शाम ढलते ही ढोल, ताशा और खड़ताल की गूंज सुनायी देने लग रही है. सामाजिक संगठनों का होली मिलन समारोह भी शुरू हो गया है. रविवार को राजधानी का मिजाज पूरी तरह होलियाना रहा. मोरहाबादी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क में रंग लीला का आयोजन हुआ. डीजे ट्रैक पर युवा गुलाल के रंग में सराबोर हो उठे. रेन डांस के साथ मनोरंजक खेल भी हुए. वहीं, दोपहर बाद चुटिया स्थित क्लब में जिला केसरवानी वैश्य समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. पारंपरिक वेशभूषा में लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर होली के आशीर्वाद लिये. मिठाई, ठंडई के साथ मालपुआ और छोला का स्वाद चखा. पारंपरिक फगुआ गीत जोगीरा सारा रा रा…, होली खेले रघुवीरा…, आज बिरज में होरी रे रसिया…, केकय हाथै कनक पिचकारी केकैय हाथै अबीरा…, छलिया का वेश बनाया, श्याम होली खेलने आया… जैसे गीतों पर लोगों ने जमकर ताल से ताल मिलाया.

आगे होली समारोह के रंग में रंगने की तैयारी

  • हरमू पटेल पार्क में पांच मार्च को कलर होली होगी. डीजे फैजान के साथ रंगों की मस्ती होगी. ऑर्गेनिक रंगों के साथ रेन डांस, बैलून फाइट का भी लोग आनंद उठायेंगे. सात घंटे तक नॉन स्टॉप पार्टी की व्यवस्था रहेगी.

  • गुरुनानक स्कूल में पांच मार्च को रंग बरसे का आयोजन होगा. होली स्पेशल एग्जिबिशन लगाये जायेंगे. स्टार्टअप और महिला उद्यमियों के कपड़े, ज्वेलरी, गिफ्ट पैक, हैंड मेड फर्निशिंग, किचन प्रोडक्ट आकर्षण का केंद्र होंगे.

  • बाबा विद्यापति स्मारक समिति का होली मिलन समारोह पांच मार्च को होगा. निर्भय झा और मुकेश झा की मंडली फगुआ गीत पेश करेगी. लोगों का उत्साह ठंडाई, मालपुआ, फ्राई चुरा, फ्राई मछली जैसे व्यंजनों से बढ़ाया जायेगा.

  • मारवाड़ी भवन में छह मार्च को कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह होगा. कवि सम्मेलन में अरुण जैमिनी, सुरेश अलबेला, केसरदेव मारवाड़ी, विनीत चौहान, राव अजातशत्रु, कवयित्री गौरी मिश्रा लोगों को खूब गुदगुदायेंगे.

डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली…

दोपहर बाद मोरहाबादी मैदान युवाओं से भरा नजर आया. मौका था चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित रंग लीला का. इसमें शहर के युवा होली के रंग में भीग गये. शहर के डीजे ने जैसे ही म्यूजिक ट्रैक प्ले किया, माहौल में होली है… की गूंज उठी. डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली… रंगों में है प्यार की बोली…, रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे… जैसे हिट ट्रैक पर युवतियों ने रेन डांस का लुत्फ उठाया. अबीर होली के साथ तिलक होली हुई. वहीं, दोस्तों ने एक-दूसरे पर खूब गुलाल उड़ाये. युवाओं के लिए गेम जोन तैयार किया गया था. जहां वाटर गन, वाटर बैलून और फिक्स द कलर जैसे खेल हुए.

Also Read: Holika Dahan: झारखंड में इस दिन होगा होलिका दहन, जानें शुभ मुहूर्त
फूड फेस्ट के साथ डीजे ट्रैक

रंग लीला में होली के फ्लेवर ट्रैक की प्रस्तुति डीजे सॉनिक ने दी. इडीएम और बॉलीवुड रिमिक्स पर युवाओं को जमकर थिरकाया. वहीं, कोलकाता से पहुंचे डीजे श्री और डीजे नेत्रा ने युवतियों को खूब थिरकाया. इंग्लिश बेस पर हिंदी मिक्स. आसमान में गुलाल उड़े. फूड फेस्ट की भी व्यवस्था थी, जहां युवाओं ने मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

Also Read: Holi 2023: होलियाना हुआ रांची का बाजार, कैप्टन अमेरिका गन से लेकर थंडर मटका तूफान गुलाल हैं उपलब्ध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें