37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Holi 2022: होली व शब-ए-बारात में सुरक्षा की क्या है तैयारी, हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर

Holi 2022: रांची जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि होली के दिन हुड़दंग करनेवालों व नशा कर वाहन चलाने वालों से सख्ती से निबटा जाये. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करें. नशा कर वाहन भी नहीं चलायें.

Holi 2022: होली व शब-ए-बरात को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. इसको लेकर डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा की ओर से ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया गया है. सभी थाना प्रभारियों व बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करें. हुड़दंग करना भी लोगों को महंगा पड़ेगा. नशा कर वाहन भी नहीं चलायें. पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी. अल्पसंख्यक मोहल्लों व टोलों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. यहां सादे लिबास में पुलिसकर्मी रहेंगे.

नशा कर वाहन चलाने वालों से सख्ती

रांची जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि होली के दिन हुड़दंग करनेवालों व नशा कर वाहन चलाने वालों से सख्ती से निबटा जाये. 165 मजिस्ट्रेट, 181 पुलिस पदाधिकारी, 1295 जवानों के अलावा टीयर गैस पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति दो दिनों 18 व 19 मार्च के लिए की गयी है, वहीं 30 मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है. रांची शहरी क्षेत्र के पिस्का मोड़, महावीर चौक, सुजाता चौक सहित कुल 68 चौक-चौराहों व अन्य स्थानों को चिह्नित किया गया है. वहीं, नामंकुम, अनगड़ा, रातू सहित कुल 68 स्थानों और बुंडू अनुमंडल के 10 स्थानों को चिह्नित किया गया है.

Also Read: Holi 2022: होली को लेकर सजे बाजार, ग्राहकों को दिये जा रहे लुभावने ऑफर, कारोबारियों को क्या हैं उम्मीदें

यहां रहेगी विशेष नजर

अल्पसंख्यक मोहल्लों व टोलों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गयी है. इन जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा संवेदनशील एरिया में 24 घंटे पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ), रैपिड एक्शन पुलिस, व एसआइआरबी व होमगार्ड की भी तैनाती की जायेगी.

Also Read: Jharkhand News: 100 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए JBVNL को सरकार देगी 2938 करोड़ रुपये

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें