18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की ऐतिहासिक धरोहर टैगोर हिल को काट रहे हैं भू-माफिया, धड़ल्ले से हाे रहा अवैध निर्माण

रांची के मोरहाबादी स्थित टैगोर हिल (Tagore Hill) को काटकर इस पर कब्जे का खेल चल रहा है. बता दें कि टैगोर हिल के पहाड़ को काटकर उस पर अवैध तरीके से मकान बनाये जा रहे हैं. हरे रंग की चादर से पहाड़ को घेरकर उसे समतल किया जा रहा है.

Ranchi News: झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर टैगोर हिल (Tagore Hill) की पहचान मिटाने की कोशिश शुरू हो गयी है. जमीन माफिया ने इस विशेष स्थान को अपने निशाने पर ले लिया है. टैगोर हिल के पहाड़ को काटकर उस पर अवैध तरीके से मकान बनाये जा रहे हैं. हरे रंग की चादर से पहाड़ को घेरकर उसे समतल किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, जमींदार हरिहर सिंह से टैगोर हिल के लिए मिली 15.80 एकड़ जमीन में से 14 कट्ठा में लगे पेड़ों को माफिया पूरी तरह काट चुके हैं और अब धीरे-धीरे पहाड़ काट रहे हैं. अब तक आठ फीट पहाड़ काट चुके हैं. इस खेल में रांची के एक पूर्व सांसद के पुत्रों के शामिल रहने की बात सामने आयी है.

जानकारी के बाद भी प्रशासन बना हुआ है अनजान

वर्ष 2015 में तत्कालीन डीसी ने टैगोर हिल की भूमि के स्वामित्व के संबंध में पर्यटन विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था. इसमें स्पष्ट किया गया था कि पंजी टू टैगोर हिल के रूम में मिली जमीन का कोई उत्तराधिकारी नहीं है. लगान भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में कोई उत्तरधिकारी संपुष्ट नहीं होता है. जमींदारी रैयती की मान्यता सरकार द्वारा नहीं दी गयी है. इसके बावजूद अब भू माफिया इस पर कब्जा शुरू कर चुके हैं. पहाड़ काटे जाने की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गयी है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पहाड़ को काटने का काम अनवरत जारी है.

Also Read: हेमंत सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को गिनाने निकलेगी ‘खतियानी जोहार यात्रा’, लोगों से ली जाएगी राय
111 वर्ष पुराना है इतिहास

मोरहाबादी स्थित टैगोर हिल का ब्रह्म मंदिर 111 वर्ष पुराना है. 14 अप्रैल 1910 को इस मंदिर की स्थापना ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर ने की थी. यह धरोहर विश्वभर में फैले टैगोर प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता से वर्ष 1910 में प्रकाशित पत्रिका तत्यबोधिनी के अनुसार 14 जुलाई 1910 का दिन इस निराकार ब्रह्म मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन है. इस दिन स्वामी अच्युतानंद मिश्रा ने ब्रह्म मंदिर के आचार्य का पद ग्रहण किया था. इस पत्रिका में उल्लेख है कि ब्रह्म समाज के पंडित प्रियनाथ शास्त्री ने अर्चनापूर्वक बेदी ग्रहण की थी.

ब्रह्म समाज, आर्य समाज और हिंदू समाज के 80 से ज्यादा प्रबुद्ध लोगों ने मंदिर की प्रतिष्ठा में योगदान दिया था. ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर ने वर्ष 1925 में यहां अंतिम सांस ली. प्राकृतिक सौंदर्य व आदिम संस्कृति संरक्षण संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने बताया कि ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर वर्ष 1884 में रांची आये. 23 अक्टूबर 1908 को मोरहाबादी आने के बाद यहां के जमींदार हरिहर सिंह से 17.55 एकड़ जमीन (कहीं 15.80 एकड़ का जिक्र भी है) बंदोबस्त करायी और मंदिर का निर्माण कराया. बाद में राज्य सरकार ने इसे धरोहर घोषित कर इसके सौंदर्यीकरण का ऐलान भी किया.

टूटकर गिर रहा है ब्रह्म मंदिर

एक तरफ टैगोर हिल को काटकर इस पर कब्जे का खेल चल रहा है, दूसरी तरफ इसका आकर्षण ब्रह्म मंदिर टूट कर गिर रहा है. शीर्ष गुंबद दरक रहा है और कई जगह से टूटने भी लगा है. गुंबद की डिजाइन कई जगह से टूटकर नीचे गिर रही है. गुंबद के खंभों में दरारें आ गयी है. ब्रह्म मंदिर के ऊपर झाड़ियां उग गयी हैं.

ओपेन अखड़ा बनाना चाहते थे राम दयाल मुंडा

पद्मश्री स्वर्गीय रामदयाल मुंडा टैगोर हिल पर ओपेन अखड़ा का निर्माण कराना चाहते थे, जिससे वहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सके. स्वर्गीय रामदयाल मुंडा के पुत्र गुंजल इकिर मुंडा ने बताया कि टैगोर हिल धरोहर है. वहां ओपेन थियेटर होने से लोक कलाकारों को मंच मिल सकता है. इसके लिए फंड भी आवंटित हुआ था, लेकिन उससे कुछ ही कार्य हुए. ओपेन अखड़ा का सपना अभी भी अधूरा है.

रिपोर्ट : राजीव पांडेय, रांची

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel