11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: हिंदपीढ़ी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, यहीं से मिले हैं कोरोना के दो पॉजिटिव केस

रांची : हिंदपीढ़ी में दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद वहां लॉकडाउन में सख्ती कर दी गयी है. लॉकडाउन पूरी तरह से कफर्यू जैसा हो गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी तो सुरक्षा में लगे हैं, साथ ही पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. वहीं 40 वोलेंटियर पुलिस की […]

रांची : हिंदपीढ़ी में दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद वहां लॉकडाउन में सख्ती कर दी गयी है. लॉकडाउन पूरी तरह से कफर्यू जैसा हो गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी तो सुरक्षा में लगे हैं, साथ ही पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. वहीं 40 वोलेंटियर पुलिस की सहायता कर रहे हैं. इन वोलेंटियर्स के कारण पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. ये वोलेंटियर्स हिंदपीढ़ी वासियों के हर सेवा कर रहे थे.15 इंट्री प्वाइंट पूरी तरह से सीलगौरतलब है कि दूसरी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को हिंदपीढ़ी को पूरी तरह सील कर दिया था. हिंदपीढ़ी का नाला रोड तो पूरी तरह सील है. वहां से किसी को बाहर निकलने या अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. नाला रोड के लोग भी घर में ही हैं.

कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि सभी गली के प्रवेश मार्ग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके अलावा हरमू, पुरानी रांची, निजामनगर, खेत मुहल्ला, बड़ा तालाब, डेलामार्केट की ओर से हिंदपीढ़ी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. हर प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती है. इसी तरह उर्दू लाइब्रेरी, अंजुमन इस्लामिया की बगल वाली गली, मल्लाह टोली, एकरा मसजिद के बगल से, पीपी कंपाउंड सहित अन्य गलियों से हिंदपीढ़ी के इंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कोतवाली डीइएसपी के साथ सीआइडी डीएसपी मो निहाल, मो तौकिर आलम व जैप-वन डीएसपी नाजिर अख्तर तथा इंस्पेक्टर, दारोगा व प्रशिक्षु दारोगा सहित 100 पुलिस पदाधिकारी पूरे मुहल्ले की सुरक्षा में लगे हुए हैं.

हर सामान घर-घर पहुंचा रहे हैं वोलेंटियर्सपूरे हिंदपीढ़ी में 40 वोलेंटियर्स पुलिस की सहायता कर रहे हैं. वे लोग देवदूत की तरह लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. दूध, पानी , फल व दवा सहित अन्य जरूरी सामान वोलेंटियर्स घर-घर पहुंचा रहे हैं. कई बड़े-बुजुर्ग उन्हें दुआ दे रहे थे. वोलेंटियर्स उनके घर के एक सदस्य की भूमिका में उन्हें नजर आ रहे थे. वोलेंटियर्स के कारण पुलिस को लॉकडाउन सफल बनाने में मदद मिली. डीएसपी ने बताया कि वोलेंटियर्स ने हर जरूरत को पूरा कर दिया. इस वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें