27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी: तीन किस्तों में कटेगी एडवांस राशि

जनता मजदूर यूनियन की मांग पर एचइसी प्रबंधन ने वेतन मद में एडवांस दिये गये पांच हजार रुपये को तीन किस्तों में काटने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रबंधन ने अप्रैल में दिये गये पे स्लिप में प्रथम किस्त के रूप में 1500 रुपये की कटौती की है.

रांची : जनता मजदूर यूनियन की मांग पर एचइसी प्रबंधन ने वेतन मद में एडवांस दिये गये पांच हजार रुपये को तीन किस्तों में काटने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रबंधन ने अप्रैल में दिये गये पे स्लिप में प्रथम किस्त के रूप में 1500 रुपये की कटौती की है. इस प्रकार मई में 1500 एवं जून में 2000 रुपये की कटौती की जायेगी. यह सुविधा सिर्फ सप्लाई मजदूरों, स्थायी कामगारों एवं सुपरवाइजरों के लिए है. वहीं अधिकारियों के वेतन से एक मुश्त पांच हजार रुपये की कटौती की जायेगी.

वेतन को लेकर एक घंटा ठप किया उत्पादन

रांची : दूसरी ओर एचएमबीपी के एक शाॅप में कामगारों ने वेतन को लेकर प्रातः आठ बजे से नौ बजे तक उत्पादन ठप कर दिया. बाद में शाॅप प्रभारी के आग्रह पर काम शुरू हुआ. वहीं, वेतन को लेकर जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी ने कंपनी के उत्पादन निदेशक राणा एस चक्रवर्ती से बुधवार को मुलाकात की तथा कहा कि वेतन को लेकर तीन माह होने जा रहा है. वेतन में विलंब होने से कामगारों को परेशानी हो रही है. श्री चक्रवर्ती ने आश्वासन दिया कि 22 मई को वेतन देने का पूरा प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें