साल 2023 की अच्छी यादों के साथ ही नए साल में प्रवेश हो गया है. लोगों ने नए साल की शुरूआत मंदिरों के साथ की . राजधानी रांची के कई मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भी साल के पहले दिन खूब भीड़ देखने को मिली. शहर के अलग-अलग कोनों से लोग साल के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में पहुंचे. हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने कतार में लगकर भगवान भोले के दर्शन किए. भीड़ को देखते हुए प्रवेश के लिए दूसरा द्वार बनाया गया था, जिससे लोग प्रवेश कर रहे थे. भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस की भी तैनाती की गई थी. वहीं, भक्तों ने नए साल पर परिवार की सुख शांति के लिए कामना की. साल अच्छा बीते और भगवान भोले सबकी प्रार्थना पूरी करें इसी उम्मीद के साथ नए साल के पहले दिन मंदिर में भीड़ लगी रहेगी.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO : नए साल में पहाड़ी मंदिर में उमड़ी भीड़, लोग बोले बस अच्छा बीते साल
साल 2023 की अच्छी यादों के साथ ही नए साल में प्रवेश हो गया है. लोगों ने नए साल की शुरूआत मंदिरों के साथ की . राजधानी रांची के कई मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भी साल के पहले दिन खूब भीड़ देखने को मिली.
Modified date:
Modified date:
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

