16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghatshila By Election Result 2025: आज वही तीर घूमकर बाबूलाल पर आ गिरा, घाटशिला जीतने के बाद झामुमो ने कसा तंज

Ghatshila By Election Result 2025 : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 20 राउंड में पूरी हुई. झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने 38 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की. बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर रहे.

Ghatshila By Election Result 2025: घाटशिला उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने 38,601 मतों से जीत दर्ज की. आम वोटरों ने इस जीत के माध्यम से पूर्व विधायक और मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी, जिनकी विरासत को लोगों ने सम्मानपूर्वक याद किया. इस जीत के बाद झामुमो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया आई. पार्टी ने लिखा– बाबूलाल जी के ही शब्दों को घाटशिला ने उनके सामने सच कर दिया. खैर…जो बाबूलाल जी और उनकी टोली कभी दीपक प्रकाश जी को “अपशकुन” कहकर चिढ़ाते थे, जो रोज कहते थे “इनके रहते भाजपा जीत ही नहीं सकती”…आज वही तीर घूमकर बाबूलाल जी पर आ गिरा है.

आगे पार्टी ने लिखा– क्योंकि सच्चाई यह है कि – बाबूलाल जी दीपक प्रकाश जी का हारों का रिकॉर्ड तोड़ कर ही मानेंगे. आज कहीं दूर अपने ख्यालों में डूबे दीपक जी…मन ही मन मुस्कुरा जरूर रहे होंगे.

घाटशिला की जनता ने इतिहास रच दिया : हेमंत

घाटशिला की जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि घाटशिला विधानसभा की जनता ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. घाटशिला के मेरे प्रिय वासियों को सोमेश सोरेन और तीर-कमान को अथाह स्नेह देने के लिए बहुत-बहुत बधाई, आभार और जोहार. यह जीत घाटशिला की जीत है. यह जीत घाटशिला के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की तरफ एक मजबूत कदम है और यह जीत स्व रामदास दा को विनम्र श्रद्धांजलि है. आने वाले समय में आपके विश्वास की कसौटी पर अबुआ सरकार खरी उतरेगी.

यह भी पढ़ें : Ghatshila By Election Result 2025: JMM की अब तक की सबसे बड़ी जीत, BJP को 38 हजार से अधिक वोटों से हराया

घाटशिला की आत्मा, सपनों और उम्मीद की जीत है : कल्पना सोरेन

घाटशिला उपचुनाव में मिली जीत पर विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जागरूक और सम्मानित जनता ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अध्याय लिख दिया है. घाटशिला के प्यारे भाइयों-बहनों, आपने सोमेश सोरेन जी और तीर-कमान पर जो अपार स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास बरसाया है, उसके लिए धन्यवाद. यह जीत घाटशिला की आत्मा, उसके सपनों व उसकी उम्मीदों की जीत है. आनेवाले दिनों में हेमंत जी के नेतृत्व वाली अबुआ सरकार और हमारा झामुमो परिवार आपके विश्वास की हर कसौटी पर खरा उतरने के लिए संकल्पबद्ध है.आपके सपनों को साकार करने की यह यात्रा अब और भी मजबूत कदमों के साथ आगे बढ़ेगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel