32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय टीम ने बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी

टीम के सदस्यों ने पशुपालन निदेशक के साथ की बैठक, पशु चिकित्सकों को दी जानकारी.

रांची. केंद्रीय टीम ने पशु चिकित्सकों को बर्ड फ्लू संक्रमण से बचने के उपाय बताये. केंद्रीय टीम में संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ विभाग नंदी, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ राजनीश गुप्ता और केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय के संयुक्त आयुक्त डॉ विजय कुमार तेवतिया शामिल हैं. यहां बताते चलें कि राजधानी में होटवार स्थित कुक्कुट फॉर्म में फैले बर्ड फ्लू को लेकर चार सदस्यीय केंद्रीय टीम झारखंड में है. टीम के सदस्यों ने मंगलवार को पशुपालन निदेशक किरण कुमार पासी से मुलाकात की और बर्ड फ्लू से बचने के उपाय को लेकर विचार-विमर्श किया.

पशुपालन पदाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश

इसके बाद निदेशक ने सभी जिला पशुपालन पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. नियमित रूप से सैंपल जांच के लिए पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान भेजने के लिए कहा. केंद्रीय टीम के सदस्यों ने पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में पशु चिकित्सकों को बर्ड फ्लू से निपटने के उपाय की जानकारी दी. बर्ड फ्लू के खतरों के बारे में बताया. बताया गया कि कैसे पूरे क्षेत्र पर नजर रखनी है. मनुष्यों में बर्ड फ्लू नहीं फैले, इस पर नजर रखनी है. इसके लक्षण और तत्कालीन उपाय की भी जानकारी दी. इस मौके पर पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक सनत कुमार पंडित, क्षेत्रीय निदेशक डॉ विपिन खलखो औक संयुक्त निदेशक डॉ रवि कुमार आदि मौजूद थे.

आज डैम और जलाशयों का जायजा लेगी टीम

केंद्र सरकार की टीम बुधवार को होटवार इलाके के आसपास के डैम पर जायेगी. टीम रुक्का डैम के साथ-साथ अन्य जलाशयों में पक्षियों के बीट का सैंपल लेगी. उसको जांच के लिए भेजेगी. पता करने की कोशिश करेगी, यह संक्रमण कैसे फैला.

लातेहार के कुक्कुट की रिपोर्ट निगेटिव

लातेहार में भी कई स्थानों पर कुक्कुट के मरने की सूचना मिली थी. इसके बाद वहां के सैंपल को जांच के लिए भोपाल स्थित भारत सरकार के संस्थान में भेजा गया था. वहां से जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. किसी पक्षी में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें