खलारी. छठ महापर्व के दूसरे दिन छठ पूजा के लिए रविवार को खलारी क्षेत्र के आटा चक्की में निशुल्क गेहूं की पिसाई की गयी. क्षेत्र के खलारी, डकरा, मोहन नगर, सुभाषनगर, केडीएच, चूरी और राय में ठेकुआ और रोटी प्रसाद के लिए निशुल्क गेहूं की पिसाई की गयी. चूरी स्थित विजेंद्र प्रसाद के आटा चक्की में सुबह से ही प्रसाद के लिए गेहूं पिसवाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गयी. इस दौरान कई बार बिजली भी कटी, जिसके कारण गेहूं की पिसाई करने में विलंब भी हुआ. गेहूं की पिसाई से पहले आटा चक्की को पूरी तरह से साफ सफाई की गयी थी. संचालकों के द्वारा साफ सफाई और शुद्धता पर पूरा ध्यान दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

