13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : स्क्रैप बेचने के नाम पर कोलकाता की कंपनी से 5.90 लाख की धोखाधड़ी

स्क्रैप की तसवीर भेजी और खुद को मेसर्स देवीकृपा का कर्ताधर्ता बताया

: स्क्रैप की तसवीर भेजी और खुद को मेसर्स देवीकृपा का कर्ताधर्ता बताया रांची. स्क्रैप बेचने के नाम पर कोलकाता की एफटीसी एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 5.90 लाख रुपये धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कंपनी के उत्पाद एवं योजना प्रमुख समीर मुक्ता ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी राहुल साहू, इसके पिता जयप्रकाश साहू, राहुल का भाई आरिव साहू और हरमू स्थित मेसर्स देवीकृपा के मालिक सुधीर मनोहर दस्वंत के अलावा तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोदाम के संचालक रिहान जावेद को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में कहा है कि उनकी कंपनी एल्यूमीनियम की सिल्लियां बनाने का काम करती है. 29 अप्रैल को कंपनी के निदेशक जय पोद्दार के मोबाइल पर राहुल साहू ने फोन कर कहा कि उनके पास एल्यूमीनियम का स्क्रैप है. उसने उनके वाट्सएप पर स्क्रैप की तसवीर भी भेजी और खुद को हरमू स्थित मेसर्स देवीकृपा का कर्ताधर्ता बताया. सौदा तय होने पर उसके एक्सिस बैंक के खाते में 5.90 रुपये ट्रांसफर किया गया. वे स्क्रैप लेने के लिए तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे. वहां ट्रक पर माल लोड कराया गया. उस वक्त राहुल साहू मौजूद था. जब वह चला गया, तब रिहान जावेद ने उनसे कहा कि राहुल ने उनसे माल खरीदकर उनको बेचा है, लेकिन उसे पूरा पैसा नहीं मिला है. जब तक पूरा पैसा नहीं मिलेगा, तब तक ट्रक नहीं जाने देंगे. बाद में फोन करने पर राहुल ने फोन नहीं रिसीव किया. बाद में पता चला कि राहुल ने पांच लाख रुपये से सोना और चांदी की खरीद की है. उसके अकाउंट में 90 हजार बचा हुआ है. पूरी घटना को आरोपियों ने साजिश के तहत अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel