रांची. दो बेटियों को रिम्स में नौकरी लगाने के नाम पर हुलहुंडू निवासी सनिश मिंज से उनकी ममेरी बहन ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली. इस मामले में उन्होंने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि अगस्त 2024 में खूंटी के कालामाटी में रहनेवाली ममेरी बहन उषा बाखला अन्य दो महिलाओं के साथ मेरे घर आयी. कहा कि तुम कब तक दूसरे के घरों में सफेदी करने का काम करोगे. अपनी एक बेटी को रिम्स में नर्स और दूसरी को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर भेज दो. दीदी लोग की रिम्स में अच्छा पैरवी है, लेकिन इसके लिये आपको पैसा खर्च करना होगा. उन्होंने बहन के कहने पर उसके चालक के दोस्त के नंबर पर तीन लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये. दो लाख उषा के चालक के नाम पर चेक दिया. इसके अलावा एक लाख का चेक उसके दोस्त मुजफ्फर आलम के नाम पर दिया. शेष पैसा काम होने के बाद देने की बात हुई. लेकिन वह फोन करने पर कहती कि सरकारी काम में समय लगता है. बाद में फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद उसके गांव गये, तब पति ने कहा कि वह मेरे साथ नहीं रहती है. उसके पिता और भाई ने भी कहा कि तुम पैसा दिये हो, तुम ही समझो.
स्कूटी से लैपटॉप सहित बैग की चोरी
रांची. स्कूटी से लैपटॉप सहित बैग चोरी हो जाने के मामले में पुंदाग निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि हिनू और बिरसा चौक के बीच स्थित टेन-11 रेस्टोरेंट के पास उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ा की, उसमें बैग था. बैग में लैपटॉप, चार्जर, डायरी, विजिटिंग कार्ड और मोबाइल फोन था, जिसकी चोरी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

