प्रतिनिधि (चरही/मांडू). हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के पंद्रह माइल स्थित चिंतपूर्णी स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में चार मजदूर झुलस गये. इनमें एक मौत हो गयी जबकि एक मजदूर की स्थिति गंभीर है. अन्य दो को उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना 10 जुलाई की रात लगभग 2.30 बजे की है. क्रेन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत मुन्ना प्रसाद यादव व जितेंद्र यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची के देवकमल अस्पताल भेजा गया, जहां मुन्ना प्रसाद यादव की मौत हो गयी. इसकी जानकारी उनके भाई ने फोन कर परिजनों को दी.
रात 2:30 बजे हुआ हादसा
गया जिले के मुझौली गांव निवासी मुन्ना प्रसाद यादव व जितेंद्र कुमार चार वर्षों से चिंतपूर्णी कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. दस जुलाई की रात लगभग 2.30 बजे लोहा गलानेवाली भट्टी में ब्लास्ट हो गया, जिसमें क्रेन ऑपरेटर मुन्ना प्रसाद यादव और जितेंद्र कुमार आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये. फैक्टरी में एंबुलेंस रहने के बावजूद समय पर नहीं पहुंच पायी. इस कारण घायल मजदूर आधे घंटे तक तड़पते रहा. एंबुलेंस आने के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फैक्टरी में 500 मजदूर कार्यरत हैं. भट्ठी में कार्यरत मजदूरों को सुरक्षा के नाम पर सिर्फ जूता और टोपी दी जाती है. मजदूरों का कहना है कि फैक्टरी प्रबंधन मजदूरों के प्रति सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं है. प्रबंधन ने दूरभाष पर बताया कि मामूली दुर्घटना हुई है. दो मजदूरों को हल्की चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है