14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में बाल संसद का गठन

राजकीय जनता उच्च विद्यालय टेन प्लस टू खलारी में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया.

प्रतिनिधि, खलारी.

राजकीय जनता उच्च विद्यालय टेन प्लस टू खलारी में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया. विद्यालय परिसर में शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों की आमसभा हुई. लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बाल संसद के सदस्यों का चयन किया गया. कक्षा 11वीं (विज्ञान) के छात्र सतीश कुमार को बाल संसद का प्रधानमंत्री चुना गया, जबकि कला संकाय की छात्रा मानसी कुमारी को उप प्रधानमंत्री का दायित्व मिला. खुशी कुमारी को शिक्षा मंत्री, दीपिका कुमारी को उप शिक्षा मंत्री, श्वेता कुमारी को स्वास्थ्य मंत्री और नीलू कुमारी को उप स्वास्थ्य मंत्री चुना गया. आयुष को सुरक्षा व न्याय मंत्री, आशा कुमारी को उप सुरक्षा एवं न्याय मंत्री, पूजा कुमारी को उपस्थिति मंत्री, प्रकाश मुंडा को उप उपस्थिति मंत्री, कुमकुम व प्रेम कुमार को खेल मंत्री तथा मानव एक्का को उप खेल मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी. सावरी चौहान को सांस्कृतिक मंत्री, अंकिता कुमारी सरकार को उप सांस्कृतिक मंत्री, दिना कुमारी को पुस्तकालय मंत्री, तहसीन खान को उप पुस्तकालय मंत्री, राहत फातमा को जल मंत्री, चंदन कुमार को उप जल मंत्री बनाया गया. पिंकी कुमारी अनुशासन मंत्री और दिलशान अंसारी उप अनुशासन मंत्री बने. गुड्डू कुमारी सोनी को संचार व संपर्क मंत्री तथा प्रताप खंडित को उप संचार एवं संपर्क मंत्री का पद मिला. वहीं समीर अंसारी, नीता उरांव, अनुराग मुंडा और मनीष खाखा को प्रार्थना सभा संचालन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी. सभी नव निर्वाचित मंत्रियों ने अपने दायित्व का शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या अवनीश कुमारी, शिक्षक सुजीत कुमार प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, देवव्रत गोराई, पूनम कुमारी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री बने सतीश कुमार व उप प्रधानमंत्री बनी मानसी कुमारी

08 खलारी 02:- जनता उच्च विद्यालय खलारी के नवनिर्वाचित बाल संसद के साथ शिक्षक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel