14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: रांची के मोरहाबादी में दिनदहाड़े गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल, गैंगवार की आशंका

jharkhand news: रांची के मोरहाबादी मैदान के पास अपराधियों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में कालू लामा नामक एक अपराधी की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. गोलीबारी की यह घटना गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. कई मामलों का आरोपी कालू लामा एक माह पहले जेल से बाहर निकला है.

Jharkhand Crime News: झारखंड की राजधानी रांची के हाई सिक्यूरिटी जोन मोरहाबादी मैदान के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की. इस गोलबारी में तीन लोगों को गोली लगी. जिसमें कालू लामा नामक एक अपराधी की मौत हो गयी, जबकि भाई राजू लामा और एक अन्य सहयोगी शुभम विश्वकर्मा को गोली लगी है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. गोलीबारी की घटना गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है.

Undefined
Jharkhand crime news: रांची के मोरहाबादी में दिनदहाड़े गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल, गैंगवार की आशंका 4

जानकारी के अनुसार, लालपुर थाना अंतर्गत मोरहाबादी मैदान के पास स्कूटी सवार चार अपराधियों ने कालू लामा को निशाना बनाकर गोलीबारी की. कार से जा रहे कालू लामा और उसके सहयोगियों को अपराधियों ने गोली मारी. जिसमें कालू लामा की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई राजू लामा और एक अन्य सहयोगी शुभम विश्वकर्मा घायल हो गया. घायलों में राजू लामा की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है, जबकि शुभम विश्वकर्मा की स्थिति खतरे में बतायी जा रही है. बताया गया कि अपराधियों ने 6 राउंड गोली चलायी.

Undefined
Jharkhand crime news: रांची के मोरहाबादी में दिनदहाड़े गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल, गैंगवार की आशंका 5

घटना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने घायल युवकों को रिम्स भिजवाया. इस दौरान कालू लामा ने दम तोड़ दिया. कालू लामा रंगदारी और लूटपाट समेत कई मामलों का आरोपी है और एक माह पहले ही जेल से बाहर निकला है. घटना डीसी आवास से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई. जहां कार से आ रहे कालू लामा को बाइक सवार 4 अपराधियों ने सामने से गोली मारी.

Also Read: Jharkhand news: युवती ने शादी से किया इनकार, तो एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने कर लिया सुसाइड
Undefined
Jharkhand crime news: रांची के मोरहाबादी में दिनदहाड़े गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल, गैंगवार की आशंका 6

गोलीबारी से कार का संतुलन भी बिगड़ गया था. इससे एक स्कूटी को ठोकर मार दी. इस घटना में आईबी राणा और उसकी पत्नी मंजू राणा घायल हो गयी. इधर, गोलीबारी की घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें