खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत खलारी रेलवे स्टेशन रोड के निकट लगभग पांच दशकों से रह रहे आम नागरिकों को रेलवे की प्रस्तावित कार्रवाई के कारण बेदखली का सामना करना पड़ सकता है. स्थानीय निवासियों में इसको लेकर गहरी चिंता है. इसी मुद्दे पर शनिवार को भाजपा खलारी मंडल के पदाधिकारियों के साथ प्रभावित परिवारों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर पहुंचा और विस्तृत रूप से अपनी समस्याएं रखी. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री संजय सेठ को बताया कि लगभग 50 वर्षों से लोग इस स्थान पर रह रहे हैं, और अचानक रेलवे की ओर से की जा रही बेदखली की तैयारी से उनके सामने घर-परिवार उजड़ने का खतरा पैदा हो गया है. लोगों ने मंत्री से हस्तक्षेप कर वैकल्पिक समाधान निकालने की अपील की. मंत्री संजय सेठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेलवे के एक उच्च अधिकारी से फोन पर वार्ता की और प्रभावित लोगों के हित में सकारात्मक समाधान निकालने को कहा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस विषय को भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष भी रखेंगे, ताकि समस्या का स्थायी और मानवीय समाधान निकल सके. प्रतिनिधिमंडल के इस प्रयास से लोगों में उम्मीद जगी है कि रेलवे की कार्रवाई से पहले कोई संतोषजनक रास्ता जरूर निकलेगा. मंत्री संजय सेठ के आवास पर जाकर समस्या से अवगत कराने वालों में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू, मंडल महामंत्री कार्तिक पांडेय, जिला महामंत्री प्रीतम साहू, वरिष्ठ नेता श्यामसुंदर सिंह, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप पासवान, पप्पू सिंह, विजय रजक, लल्लू मिस्त्री, सुनील विश्वकर्मा, केसीकांत मिश्रा, मुंडन सिंह, शमीम अंसारी, संदीप केसरी आदि शामिल थे.
समस्या के समाधान का दिया आश्वासन, रेलवे अधिकारियों से की त्वरित बात
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

