16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुड़गाय को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची एफसी रांची की टीम

वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया.

खलारी. मां सारण शांति स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में केडी नेहरू स्टेडियम खलारी में वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया. अध्यक्षता श्यामजी महतो ने की . टूर्नामेंट की शुरूआत में मुख्य अतिथि झामुमो रांची जिला संयोजक मुस्ताक आलम सहित विशिष्ट अतिथि झारखंड आंदोलनकारी एवं पंचायत प्रतिनिधिगण द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं स्वर्गीय बबलू राम (खलारी के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी) के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं श्यामजी महतो ने सभी अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. जिसके बाद रांची जिला संयोजक मुस्ताक आलम ने उपस्थित सभी आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. उद्घाटन मैच चिता इलेवन बनाम एफसी रांची के बीच खेला गया, जिसमें एफसी रांची ने 0-2 गोल के अंतर से जीत दर्ज की. दूसरा मैच कुसुम टोला बनाम गुड़गाय के बीच हुआ, जिसमें गुड़गाय की टीम विजयी रही. क्वार्टर फाइनल मुकाबला गुड़गाय और एफसी रांची के बीच हुआ, जिसमें एफसी रांची जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मुस्ताक आलम ने कहा कि बिरसा मुंडा के बाद वीर दिशोम गुरु इस धरती के सच्चे आबा हैं. उनके नाम से फुटबॉल मैच का आयोजन एवं झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान करना श्यामजी महतो एवं उनकी पूरी टीम का प्रशंसनीय कार्य है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन उरांव, सरफराज खान, मुबारक अंसारी, शुभम गोप, प्रिंस कुमार अंसारी, कुंदन चौहान, डॉ राजकुमार महतो, जीवन रजवार, अख्तर खान, सुरेंद्र चौहान, सुनील महतो, गोपी कश्यप, सतीश कुमार, अरुण कुमार, निखिल कुमार, रवींद्रनाथ चौधरी, विक्रम बत्रा, विक्की सिंह, सूरज प्रधान मुंडा सहित अनेक लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

खलारी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel