: तीन-चार वर्षों से हो रहा था नाबालिग के साथ गलत काम रांची . बरियातू थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. बरियातू थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र की एक दिव्यांग नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में नाबालिग के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर इस केस में नाबालिग की मां को भी गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग की मां पर आरोप है कि वह घटना को अंजाम देने में बेटे और पति को सहयोग करती रही. नाबालिग लड़की जब गर्भवती हो गयी, तब उसे मां ने समझा- बुझाकर उसका गर्भपात भी कराया. केस में नाबालिग लड़की का एक अन्य भाई अभी फरार है. वह वर्तमान में राज्य से बाहर है. फरार आरोपी के ठिकाने के बारे पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस के अनुसार, आरोपी एक वर्ष पूर्व ही बाहर काम करने गया है. पुलिस के अनुसार, पूरा परिवार मजदूरी के कार्य से जुड़ा है. परिवार के लोग किराये के मकान में रहते हैं. वर्तमान में नाबालिग की उम्र 18 से 19 वर्ष होगी. लेकिन उसके साथ पिछले तीन-चार वर्षों से पिता और दोनों भाई मिल कर यौन शोषण कर रहे थे. उस वक्त वह नाबालिग थी. दिव्यांग होने व डर के कारण लड़की न तो इसका विरोध कर पायी और न ही पुलिस से शिकायत कर सकी. हाल ही में पीड़ित लड़की ने अपने पड़ोसियों को पूरी घटना की जानकारी दी, तब एक पड़ोसी के जरिये पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली. बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए जांच के लिए महिला पुलिस को साथ लेकर लड़की के घर पहुंचे. नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता और भाई ने कहा कि उससे गलती हो गयी. वहीं दूसरी ओर लड़की की मां ने कहा कि आरोपी उसके परिवार के सदस्य थे. इस वजह से वह मामले को दबाने का प्रयास कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

